20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना क्षेत्र में शराब मिली, तो जायेगी थानेदारी : एसपी

शराब के खिलाफ झाड़ू लेकर प्रदर्शन करतीं व टायर जला कर सड़क जाम करतीं आक्रोशित महिलाएं व अन्य. आरा : शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए एसपी ने एक कार्य योजना तैयार कर ली है. अब किसी भी क्षेत्र में शराब की तस्करी करना संभव नहीं रह गया है. शराब तस्करी को रोकने के […]

शराब के खिलाफ झाड़ू लेकर प्रदर्शन करतीं व टायर जला कर सड़क जाम करतीं आक्रोशित महिलाएं व अन्य.

आरा : शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए एसपी ने एक कार्य योजना तैयार कर ली है. अब किसी भी क्षेत्र में शराब की तस्करी करना संभव नहीं रह गया है. शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों के साथ शनिवार को एक बैठक की. बैठक के दौरान कई टिप्स भी दिये. उन्होंने कहा कि हर हाल में शराब की बरामदगी पर अंकुश लगनी चाहिए. कहीं से शराब की बरामदगी होती है, तो उस एसएचओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यहां तक कि उनकी थानेदारी भी जा सकती है.
एएसपी के नेतृत्व में टीम कर रही छापेमारी : शराब कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एसपी ने अभियान एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. मुफस्सिल थाने के कई इलाकों में उत्पाद विभाग और तीन थानों की पुलिस ने एक साथ मिल कर छापेमारी की. इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि शराब माफिया को बख्शा नहीं जायेगा, हर हाल में उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अगर इस धंधे में कहीं से भी पुलिस की कार्रवाई में शिथिलता बरतने का मामला सामने आता है, तो उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जायेगा.
अनुसंधान के दौरान असली दोषी बचे नहीं : एसपी ने कहा कि शराब तस्करी में पकड़े गये लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर बेहतर ढंग से अनुसंधान करें, ताकि असली दोषी नहीं बच सकें. बॉटम नहीं, अब टॉप के शराब तस्कर पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इधर, कारोबारियों पर पैनी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है.
पुराने धंधेबाजों की रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
शराब के धंधे में जो कारोबारी पहले से संलिप्त थे, उनकी कुंडली खंगालने में पुलिस जुट गयी है. एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष पकड़े गये कारोबारियों के जरिये माफियाओं तक पहुंचे, ताकि बड़ी मछली पुलिस की गिरफ्त में हो. शराब की बरामदगी यह बताने के लिए काफी है कि पुराने कारोबारी भी इस धंधे में फिर से सक्रिय हो गये हैं.
टॉप के शराब तस्करों पर अब पुलिस के पड़ेंगे हाथ
शराब की बरामदगी पर हर हाल में लगे रोक
शराब तस्करों के खिलाफ चलाएं छापेमारी अभियान
चेक पोस्ट, गंगा किनारे और तस्करी करने वाले क्षेत्रों में रखें कड़ी नजर
तस्करों की संपत्ति पर भी रखी जा रही है नजर
पुराने कारोबारी और पकड़े गये तस्करों की संपत्ति पर भी पुलिस की नजर पड़ गयी है. पुलिस उनका भी डाटा जुटा रही है. शराब के जरिये संपत्ति इकट्ठा होने की सूचना अगर पुलिस को मिलती है, तो उसकी जांच कर आर्थिक अपराध इकाई को लिखा जायेगा. वहीं उनकी संपत्ति भी जब्त की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें