आरा : पीआरएस भवन में स्थित आरक्षण कार्यालय के काउंटर पर तत्काल टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लगी रही. तत्काल का समय जैसे ही शुरू हुआ, टिकट लेने के लिए लोग हो-हंगामा करने लगेे. परंतु आरपीएफ की टीम जैसे की काउंटर पर पहुंची, यात्री शांत हो गये. लेकिन, काउंटर से एक से दो टिकट ही तत्काल का निकला. बाकी वेटिंग आने लगी. टिकट लेने वाले यात्रियों ने काफी शोर मचाया. आक्रोशित यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंदर बैठे कर्मचारी दलालों के टिकट बनाते हैं,
जिससे यात्रियों का टिकट काउंटर से बनना नामुमकिन है. कर्मचारियों की मिलीभगत से दलाल दिखावे के लिए लाइन में लगे रहते हैं, परंतु तत्काल का समय शुरू होते ही कर्मचारी पहले दलालों के टिकट बनाते हैं. जब बाहर हो-हंगामा होता है, तब काउंटर पर लगे यात्रियों के टिकट बनाये जाते हैं. यात्री राकेश कुमार हलचल ने बताया कि गुरुवार के लिए दिल्ली का तत्काल टिकट लेने के लिए काउंटर के सामने दूसरी पंक्ति में खड़ा था. इसके बाद भी टिकट नहीं बन पाया.