जगदीशपुर : गश्ती के दौरान जगदीशपुर पुलिस ने छह बोतल विदेशी शराब तथा शराब कारोबारियों की बाइक बरामद की, जबकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे रविवार को लगभग 12 बजे रात्रि में जगदीशपुर थाने कि पुलिस पीरो – जगदीशपुर मुख्य पथ पर पैट्रोलिंग कर रही थी, तभी शराब धंधेबाज बाइक से विदेशी शराब लेकर आ रहा था.
पुलिस के पीछा करने पर शराब कारोबारी रात्रि में अंधेरे का फायदा उठा कर बाइक व शराब ब्लॉक मोड़ के समीप सड़क पर छोड़ कर भाग निकला. पुलिस बाइक नंबर से शराब धंधेबाज का पता लगा कर गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.