लूट. ट्रकचालक को लोहे के राॅड से की पिटाई
Advertisement
300 साइकिलों के पार्ट्स लदे ट्रक ले भागे लुटेरे
लूट. ट्रकचालक को लोहे के राॅड से की पिटाई गोपालगंज निवासी खलासियों दिलीप व छोटू का अता-पता नहीं क्षेत्र के पेच में फंसा मामला, अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कोइलवर : बीती रात पुलिस ने कोइलवर थाने के आरा-पटना पथ पर कुल्हड़िया गांव के समीप अचेता अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ एक युवक […]
गोपालगंज निवासी खलासियों दिलीप व छोटू का अता-पता नहीं
क्षेत्र के पेच में फंसा मामला, अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं
कोइलवर : बीती रात पुलिस ने कोइलवर थाने के आरा-पटना पथ पर कुल्हड़िया गांव के समीप अचेता अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ एक युवक को बरामद किया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोइलवर में भरती कराया. युवक की स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने आरा रेफर कर दिया है. होश आने के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि वह ट्रकचालक है तथा उसका साइकिल के पार्ट्स लदे ट्रक को अपराधी लेकर फरार हो गये हैं. वह चलती गाड़ी से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचायी है. वह अपना नाम उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के दसहीवरना थाने के दुबौली निवासी कैलाश दूबे के 30 वर्षीय पुत्र बिल्लु है. उसने यह भी बताया कि ट्रक में साथ रहने वाले खलासी गोपालगंज के 25 वर्षीय दिलीप व 15 वर्षीय छोटू का कोई अता-पता नहीं है़
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस : सोनबरसा से साइकिल के पार्ट्स लदे ट्रक को लेकर पटना की ओर भागने की सूचना पर अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है. चालक के होश आने के बाद उससे हर एंगल से पूछताछ की जा रही है. इधर, ट्रक पर सवार दो खलासियों के बारे में भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जो घटना का चश्मदीद गवाह है. इस संबध में कोइलवर पुलिस सोनबरसा पहुंच मामले की जांच कर रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र को लेकर न तो सोनबरसा और न ही कोइलवर थाने में मामला दर्ज हो पाया है.
चलते ट्रक से कूद चालक ने बचायी जान
पुलिस के कारण चालक की बच गयी जान
बीती रात लगभग दो बजे पुलिस की गश्ती वाहन आरा-पटना पथ पर जा रही थी. इस बीच कुल्हड़िया गांव के समीप रोड के किनारे लहूलुहान युवक को अचेता अवस्था में पड़ा देखा. सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार व जवानों ने उठा कर उसे पुलिस गाड़ी से अस्पताल लाया, जहां घंटे भर बाद उसे होश आया.
पंजाब से बंगाल जा रहा था ट्रक
चालक ने बताया कि दो दिन पूर्व पंजाब के लुधियाना शहर से लगभग तीन सौ साइकिल के पार्ट्स ट्रक पर लाद कर चला था, जिसे पश्चिम बंगाल के मालदा में पहुंचाना था. बुधवार की रात लगभग आठ बजे सोनबरसा के समीप किसी लाइन होटल पर खाना खाकर सो गया. उसके साथ रह रहे खालासी भी उक्त ट्रक में सो गये. जब चालक बिल्लु जगा,
तो उसका वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहा था. उसने जब विरोध किया व शोर मचाया, तो ट्रक पर सवार तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने रॉड से मारना शुरू कर दिया और चुप रहने को कहा. अपराधियों की पिटाई से वह लहुलुहान व अधमरा हो गया, परंतु उसने चालाकी दिखाते हुए आरा-पटना पथ पर कुल्हड़िया के समीप चल रहे ट्रक से गेट खोल कर कूद गया. वहीं अपराधी खलासियों को साथ लिये कोइलवर पुल के रास्ते भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement