आरा : बिहार के महापर्व छठ व्रत के लिए सफाई का बहुत महत्व होता है. इसके लिए बाहर में काम रहे बिहारवासी भी अपने-अपने गांव में पहुंच जाते हैं. इतने महत्वपूर्ण पर्व के बाद भी निगम प्रशासन ने छठ घाटों की सफाई अब तक शुरू नहीं की है.
Advertisement
छठ घाटों पर फैली है गंदगी, व्रतियों को हाेगी काफी परेशानी
आरा : बिहार के महापर्व छठ व्रत के लिए सफाई का बहुत महत्व होता है. इसके लिए बाहर में काम रहे बिहारवासी भी अपने-अपने गांव में पहुंच जाते हैं. इतने महत्वपूर्ण पर्व के बाद भी निगम प्रशासन ने छठ घाटों की सफाई अब तक शुरू नहीं की है. सफाई को लेकर उदासीन है निगम प्रशासन […]
सफाई को लेकर उदासीन है निगम प्रशासन : छठ व्रत के लिए कुछ ही शेष बचे हैं. उदीयमान सूर्य को पहला अर्घ को पांच नवंबर को दिया जायेगा. फिर भी निगम प्रशासन घाट की सफाई को लेकर उदासीन है. घाट की चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. इस स्थिति में छठव्रतियों को व्रत करने में काफी परेशानी होती है. छठ व्रत को लेकर लोगों के मन में ऐसा विश्वास है कि इसकी पवित्रता को भंग करने की किसी की हिम्मत नहीं करती है. ऐसे जनभावनाओं से जुड़े व्रत को लेकर भी निगम प्रशासन का उदासीन रवैया छठव्रतियों पर भारी पड़ रहा है. घाट पर सैकड़ों छठव्रतियों के साथ-साथ उनके परिजन भी आते हैं.
महत्वपूर्ण छठ घाटों में है न्यू पुलिस लाइन का तालाब : नगर के महत्वपूर्ण घाटों में नवीन आरक्षी केंद्र का तालाब आता है. पर इस तालाब की स्थिति गंदगी के मामले में अब भी दयनीय है. इसकी साफ सफाई की शुरुआत अब तक नहीं की गयी है.
इन मुहल्लों के व्रती छठ करने पहुंचते हैं इस घाट पर : नवीन आरक्षी केंद्र स्थित तालाब पर छठ व्रत करने महाराणा नगर, वशिष्ठ नगर, रामनगर, कश्यप नगर, अवधपुरी, गौतम नगर, उमा नगर सहित अन्य कई मुहल्लों के लोग इस घाट पर छठ व्रत करने आते हैं.
छठ व्रत के लिए खोल दिया जाता है केंद्र : यह तालाब नवीन आरक्षी केंद्र के उपयोग के लिए बना था. पर छठ महापर्व की पवित्रता एवं लोगों की भावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन छठ व्रत के दिन इस घाट को छठव्रतियों के लिए खोल देता है.
कराया गया है पक्की सीढ़ियों का निर्माण : छठ व्रत को लेकर प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि के द्वारा विगत आठ वर्ष पहले ही इस तालाब की चारों तरफ पक्की सीढ़ियों का निर्माण करा दिया गया है, ताकि छठव्रतियों को स्नान करने एवं अर्घ देने में कोई परेशानी नहीं हो.
पानी की हो जाती है कमी :
तालाब में पानी की कमी हो जाती है. पुलिस प्रशासन द्वारा कभी कभार थोड़ा-बहुत पानी पंपिंग सेट के माध्यम से भर दिया जाता है अन्यथा पानी की कमी के कारण लोगों को स्नान करने एवं अर्घ देने में काफी कठिनाई होती है.
न्यू पुलिस लाइन स्थित छठ घाट.
छठ घाटों का किया निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement