आरा/बिहिया : बिहिया थाना क्षेत्र के राजपुर बांध पर डकैती की योजना बनाते एक कथित डकैत को बिहिया पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह को यह सूचना मिली थी कि राजपुर बांध पर बैठकर कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं.
पुलिस कप्तान ने तत्काल बिहिया थाना पुलिस को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. बिहिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बांध पर छापेमारी की तो पांच में से चार डकैत फरार हो गये, जबकि एक कथित डकैत मोतीलाल ठाकुर को धर दबोचा गया. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया.