12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अक्तूबर तक हर हाल में करें कूपन वितरित

वितरण कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी आरा : अनुमंडल अधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने राशन कूपन वितरण में तेजी लाने को लेकर सख्त हिदायत दी है. अक्तूबर माह के कूपन पर होने वाले खाद्यान्न और केरासिन के उठाव के मद्देनजर सभी बीडीओ को कूपन वितरण कार्य ससमय पूरा करने को लेकर पत्र जारी […]

वितरण कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी

आरा : अनुमंडल अधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने राशन कूपन वितरण में तेजी लाने को लेकर सख्त हिदायत दी है. अक्तूबर माह के कूपन पर होने वाले खाद्यान्न और केरासिन के उठाव के मद्देनजर सभी बीडीओ को कूपन वितरण कार्य ससमय पूरा करने को लेकर पत्र जारी किया गया है. सदर एसडीओ ने सभी बीडीओ को जारी पत्र में कहा है कि हर हाल में 15 अक्तूबर तक शत-प्रतिशत वितरण कराया जाये. कूपन वितरण कार्य में कोताही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि गत कई दिनों से पंचायतों में कूपन का वितरण किया जा रहा है. इसको लेकर पंचायतों में पंचायत सचिव, हल्का कर्मचारी, विकास मित्र सहित सरकारी कर्मियों की मदद ली जा रही है.
29 हजार बाढ़पीड़ितों के बीच अनुदान वितरित : अनुमंडल के बाढ़ग्रस्त बड़हरा, आरा, कोइलवर और उदवंतनगर प्रखंडों के करीब 29 हजार बाढ़पीड़ितों के बीच बाढ़ अनुदान की राशि वितरित की जा चुकी है. एसडीओ ने बताया कि अब तक बाढ़ सहायता अनुदान मद में करीब 17 करोड़ 40 लाख रुपये वितरित किये जा चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक बड़हरा और आरा प्रखंड में की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बाढ़पीड़ित परिवारों को अनुदान के रूप में छह-छह हजार की राशि खाते में आरटीजीएस की गयी है, जिसमें तीन हजार रुपये खाद्यान्न मद व तीन हजार रुपये बरतन मद की राशि शामिल है. एसडीओ ने कहा कि बड़हरा प्रखंड में 22400, आरा प्रखंड में चार हजार, उदवंतनगर प्रखंड में 1144 और कोइलवर प्रखंड में 1166 बाढ़पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में राशि आरटीजीएस की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें