12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-बक्सर सड़क निर्माण कार्य में तेजी

अपील. सड़क निर्माण को लेकर होनेवाले भूमि अधिग्रहण में किसान करें सहयोग : सचिव एनएचएआइ की 10-12 परियोजनाओं में चल रहा कार्य आरा : कृषि भवन के सभागार में पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार की अध्यक्षता में जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया को त्वरित गति […]

अपील. सड़क निर्माण को लेकर होनेवाले भूमि अधिग्रहण में किसान करें सहयोग : सचिव

एनएचएआइ की 10-12 परियोजनाओं में चल रहा कार्य
आरा : कृषि भवन के सभागार में पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार की अध्यक्षता में जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया को त्वरित गति से निबटाने के लिए बैठक की गयी. इसमें पटना-बक्सर सड़क निर्माण, सकड्डी -नासरीगंज तथा आरा -छपरा (बबूरा-डोरीगंज) की परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया. बैठक में सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार ने बताया कि देश की सामरिक स्थिति, व्यापार, आवागमन इत्यादि के लिए अच्छी सड़क का होना अत्यावश्यक है.
देश की आबादी बढ़ने, आर्थिक गतिविधियां एवं नयी तकनीक के लिए अच्छी तथा चौड़ी सड़कें इन गतिविधियों के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में अच्छी सड़कें तथा पुल-पुलिया बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे हैं. अब हम पाच घंटे में राज्य के किसी भी जिले से पटना तक पहुंचने में सक्षम हो रहे हैं. अत: आवश्यक है कि चौड़ी तथा अच्छी सड़कों का निर्माण हो ताकि हम अपनी विकास की गतिविधि को और अधिक बढ़ा सकें. सड़कों, पुल-पुलिया के निर्माण के लिए जमीन की आवश्यकता बड़े पैमाने पर होती है, परंतु भू-अर्जन की प्रक्रिया में विलंब होने से परियोजना की लागत भी बढ़ता है, साथ ही हम अपने उद्देश्य में पीछे छूटते जाते हैं.
उन्होंने भू-अर्जन में शामिल सभी लाभुकों /जमीन मालिकों से अनुरोध किया कि राज्य एवं देश के विकास के लिए अपने छोटे-छोटे स्वार्थ को छोड़ें तथा सरकार द्वारा नयी भू-अर्जन नीति के आलोक में आकर्षक कीमत पर अपनी जमीन को विकास कार्य के लिए दें. उन्होंने बताया कि एनएचएआइ की लगभग 10-12 परियोजना राज्य में चल रही हैं, जिसमें लगभग पांच-सात में काम तेजी से चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पटना-बक्सर सड़क निर्माण का काम तेजी से कराया जा रहा है. साथ ही आरा-छपरा में भी काफी काम किया गया है.
55 में 17 मौजे का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि कोइलवर- बक्सर सड़क निर्माण में कुल 55 मौजा सम्मिलित हैं, जिसमें से 17 मौजे से संबंधित प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भू-अर्जन निदेशालय को भेजा गया है. इनमें से चार की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. इन चारों मौजे में राशि देने की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि शेष मौजे का प्रस्ताव 15 दिनों के अंदर भेजा जायेगा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सचिव ने कैंप तिथि का समय निर्धारण का निर्देश दिया है. बैठक में एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने हर संभव लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आश्वासन दिया है. साथ ही भूमि संबंधी लीगल मैटर में भी सहयोग का आश्वासन दिया है.
42 में भेजे गये 21 प्रस्ताव : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बक्सर द्वारा बताया गया कि इस सड़क के निर्माण के लिए बक्सर में 42 मौजा हैं, जिनमें से 21 का प्रस्ताव भेजा गया है. सात मौजे की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है, जिसमें नोटिस देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. शेष 21 मौजे का 10 दिनों के अंदर प्रस्ताव भू-अर्जन निदेशालय भेज दिया जायेगा.
बैठक में सचिव ने निदेश दिया कि भूमि संबंधी कुछ विवाद अगर है, तो उसे अंचलाधिकारी प्राथमिकता के स्तर पर निष्पादित करावें.
डीएम के साथ बैठक करते पथ निर्माण विभाग के सचिव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें