कोईलवर : बीती रात सूबे के एकलौते मानसिक आरोग्यशाला से एक मरीज भाग गया़ आरोग्यशाला से फरार मानसिक रोगी पटना निवासी गोपाल बताया जाता है़ बुधवार की रात सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर मानसिक रोगी भागने में सफल रहा, जिसकी भनक गुरुवार की सुबह लगी. गुरुवार को जब मरीजों की गिनती की जा रही थी,
तो एक रोगी कम मिला. जिसके बाद से ही फरार मनोरोगी की खोजबीन शुरू हो गयी़ हालांकि देर शाम तक मनोरोगी नहीं मिला. इधर सूबे के एकलौते मानसिक आरोग्यशाला से मरीज के भागने की खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया. मालूम हो कि बीते वर्ष में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से लगभग दर्जन भर मानसिक रोगी की मौत हो चुकी है या फरार होने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया है़ मालूम हो कि बीते 4 सितंबर को इलाज के अभाव में एक महिला मनोरोगी की मौत हो गयी थी़