17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोग्यशाला से एक मरीज फरार

कोईलवर : बीती रात सूबे के एकलौते मानसिक आरोग्यशाला से एक मरीज भाग गया़ आरोग्यशाला से फरार मानसिक रोगी पटना निवासी गोपाल बताया जाता है़ बुधवार की रात सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर मानसिक रोगी भागने में सफल रहा, जिसकी भनक गुरुवार की सुबह लगी. गुरुवार को जब मरीजों की गिनती की जा रही थी, […]

कोईलवर : बीती रात सूबे के एकलौते मानसिक आरोग्यशाला से एक मरीज भाग गया़ आरोग्यशाला से फरार मानसिक रोगी पटना निवासी गोपाल बताया जाता है़ बुधवार की रात सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर मानसिक रोगी भागने में सफल रहा, जिसकी भनक गुरुवार की सुबह लगी. गुरुवार को जब मरीजों की गिनती की जा रही थी,

तो एक रोगी कम मिला. जिसके बाद से ही फरार मनोरोगी की खोजबीन शुरू हो गयी़ हालांकि देर शाम तक मनोरोगी नहीं मिला. इधर सूबे के एकलौते मानसिक आरोग्यशाला से मरीज के भागने की खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया. मालूम हो कि बीते वर्ष में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से लगभग दर्जन भर मानसिक रोगी की मौत हो चुकी है या फरार होने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया है़ मालूम हो कि बीते 4 सितंबर को इलाज के अभाव में एक महिला मनोरोगी की मौत हो गयी थी़

जिसे आनन-फानन में प्रंबधन ने दाह संस्कार कर दिया था. मालूम हो कि बिहार के एकलौते मानसिक आरोग्यशाला में महिला पुरुष मिलाकर 60 मनोरोगी इलाजरत है़ं बताते चलें कि मानसिक आरोग्यशाला कोईलवर में प्राइवेट गार्ड ही अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था देखते है़ं जिसमें अधिकांश गार्ड स्थानीय स्तर पर बहाल हुए है़ं इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से पूछने पर कुछ भी बताने से इंकार किया है़ हालांकि मनोरोगी के फरार होने की बात कही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें