बिहिया : तीयर थाने के कटाईबोझ गांव में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों में सुशीला देवी, परशुराम सिंह, संजय सिंह, उमेंद्र सिंह व दीपक सिंह शामिल हैं, जिनका इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
परशुराम सिंह, संजय सिंह व सुशीला देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल, आरा रेफर किया गया है. घटना के संबंध में तीयर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि मवेशी बांधने के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटाईबोझ निवासी उमेंद्र सिंह व उनके पुत्र दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.