Advertisement
लंगर में खाना खा रहे 15871 बाढ़पीड़ित
बड़हरा : प्रखंड में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए कुल 42 राहत केंद्र खोले गये हैं. इन केंद्रों में बाढ़पीड़ितों के लिए दोनों समय का खाना एवं सुबह के नास्ते का प्रबंध किया गया है. वर्तमान में पीड़ितों की संख्या 15871 तक पहुंच गयी है. शुक्रवार तक 20600 चूरा-गुड़ के पैकेटों का वितरण […]
बड़हरा : प्रखंड में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए कुल 42 राहत केंद्र खोले गये हैं. इन केंद्रों में बाढ़पीड़ितों के लिए दोनों समय का खाना एवं सुबह के नास्ते का प्रबंध किया गया है.
वर्तमान में पीड़ितों की संख्या 15871 तक पहुंच गयी है. शुक्रवार तक 20600 चूरा-गुड़ के पैकेटों का वितरण किया जा चुका है. प्रखंड में 20 मेडिकल कैंप व 11 पशु शिविर लगाये गये हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक राहत केंद्रों पर अनुश्रवण सीमित बनायी गयी है, जिनमें मुखिया, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधियों, पंचायत सेवक, रोजगार सेवकों को शामिल किया गया है. इनके अलावा वितरण व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए शिक्षकों एवं आगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया गया है. इसकी देखरेख जिले के पांच डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ में मानव क्षति, पशु क्षति एवं गृह क्षति का मूल्यांकन कराया जा रहा है.
बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत
बिहिया. बिहिया चौरास्ता-जगदीशपुर मार्ग पर बिहिया प्रखंड के ब्रह्म स्थान के समीप शुक्रवार की दोपहर में बाढ़ के पानी में डूब जाने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
मृतक का नाम सौरभ कुमार उर्फ मछली बताया जाता है. वह बिहिया नगरस्थित स्टेशन रोड निवासी कमल कुमार कोष का पुत्र था. बताया जाता है कि उक्त युवक सड़क किनारे खड़ा होकर बिना रेलिंग के पुल से बाढ़ का पानी देख रहा था, इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण पुल से नीचे पानी में गिर पड़ा. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा पानी में काफी देर तक खोजे जाने पर युवक को निकाला गया और बिहिया अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीडीसी व एसडीओ कर रहे प्रतिदिन राहत केंद्रों का निरीक्षण
बड़हरा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीडीसी इनायत खान व एसडीओ आरा सदर नवदीप शुक्ला नियमित रूप से राहत केंद्रों का निरीक्षण, चिकित्सा केंद्रों की स्थिति, राहत केंद्रों में भोजन की व्यवस्था, बांध की सुरक्षा व्यवस्था, पशुओं के चारे व दवाओं की व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.
पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात बैठक कर अगले दिन की प्लानिंग तैयार की जा रही है. बड़हरा प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी-सह-डीटीओ आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि 42 राहत शिविरों में 15871 पीड़ित लोग शरण लिये हुए हैं. 186 नावों से बाढ़ राहत कार्य चलाये जा रहे हैं. अबतक 13800 फूड पैकेट तथा 6500 पॉलीथिन शीट का वितरण किया जा चुका है. 26 मेडिकल कैंपों में लोगों का इलाज किया जा रहा है.
साथ ही 11 पशु केंद्रों में पशुओं की देखभाल की जा रही है. उन्होंने बताया कि बांध की स्थिति अभी ठीक है.
बाढ़ की ताजा स्थिति
पानी घटने के बाद भी एक गांव में घुसा बाढ़ का पानी
बाढ़ से छह लाख 27 हजार 339 आबादी हुई कुप्रभावित
अब तक 15 व्यक्ति और चार पशुओं के मरने की प्रशासन ने की पुष्टि
341 गांव बाढ़ के पानी से पूर्णत: घिरे
76 पंचायतों के 365 गांवों में बाढ़ का पानी अब भी बरकरार
54882 परिवार हुए विस्थापित
सोन नद के जल स्तर में 36 सेमी की गिरावट
मुआवजे व राहत को लेकर प्रदर्शन का दौर शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement