आरा : फौजी तथा सिपाही गिरोह के बीच दियारा क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. दियारे में घाट पर कब्जा जमाने को लेकर हत्या के बाद भी क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम था. घटना के ठीक दो घंटे बाद सर्च अभियान डीआइयू ने पुलिस के साथ मिल कर शुरू की.
मगर झाड़ियों के बीच छुपे अपराधियों ने दूर से आता देख एके 47 से गोलियां चलानी शुरू कर दी. सात व आठ की संख्या में रही डीआइयू टीम पर अचानक अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से पुलिस के जवान भी कुछ पल के लिए शांत हो गये और थम गये. इस घटना को भोजपुर पुलिस ने चुनौती के साथ लिया और पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह ने पटना के सीनियर एसपी मन्नू महाराज के साथ मिल कर दियारे के क्षेत्रों में विशेष सर्च अभियान चलाया और कुल 29 लोगों को धर दबोचा और दो नावों को भी जब्त किया था.