आरा : ससुराल से अपने घर गौसगंज लौटे राम कुमार साह ने जब घर का ताला टूटा देखा और पटीदार से इस बारे में पूछा तो सबने मिल कर साह, उनकी पत्नी फुलवंती देवी तथा बेटे अजीत को पीट कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक सभी नामजद फरार हो चुके थे.
स्थानीय लोगों की सहायता से नगर थाना पुलिस ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित अपने नये घर में राम कुमार साह परिवार के साथ आये तो घर का सामान बिखरा पाया. बगल के पटीदारों ने उनके आते ही गालियां देनी शुरू की और मारपीट पर उतारू हो गये. जब राम कुमार साह ने ताला तोड़ने की बात पूछी तो लाठी-डंडे व रॉड से पीटने लगे. पति को पिटता देख पत्नी और बेटे बचाने आये ता नामजदों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और तीनों को पीट कर अधमरा कर दिया. इस घटना को लेकर नगर थाने में पटीदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.