मुन्ना सांईं हत्याकांड में पुलिस को सफलता
Advertisement
तीन आरोपित गिरफ्तार चलेगा स्पीडी चलेगा
मुन्ना सांईं हत्याकांड में पुलिस को सफलता आरा़ : पुलिस ने महज नौ घंटे के अंदर स्टेशनरी व कपड़ा व्यवसायी संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना सांईं की हत्या के चार आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया. गठित टीम ने आरोपित के किराये के मकान से हत्या में उपयोग किये गये कट्टा व एक कारतूस […]
आरा़ : पुलिस ने महज नौ घंटे के अंदर स्टेशनरी व कपड़ा व्यवसायी संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना सांईं की हत्या के चार आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया. गठित टीम ने आरोपित के किराये के मकान से हत्या में उपयोग किये गये कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है़ साथ में पुलिस ने हत्या में उपयोग की गयी नेपाली की मोटरसाइकिल बीआर थ्री जे 0/8385 बरामद की है़ यह जानकारी एसपी क्षत्रनील सिंह ने रविवार को नगर थाने में प्रेस वार्ता कर दी़ एसपी कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपितों को सजा दिलायी जायेगी. एसपी ने बताया कि कई स्थानों पर छापेमारी और शनिवार की शाम धोबहा ओपी के बाघी पाकड गांव से पकड़े गये
तीन आरोपित गिरफ्तार…
मुख्य आरोपित रवींद्र उर्फ नेपाली के साले चंदन की निशानदेही के बाद रवींद्र उर्फ नेपाली तथा उसका भाई सन्नी प्रसाद को उदवंतनगर थाने के बकरी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया़ वह शिवमुनी प्रसाद की छत पर सोया हुआ था, जिसकी जानकारी पुलिस को लग चुकी थी. उसके बाद घेराबंदी कर रवींद्र तथा सन्नी को पकड़ा गया. एसपी ने कहा कि एक अन्य अभियुक्त सोनू कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है़
उसका टावर लोकेशन पटना में मिल रहा है. मैं खुद इस केस का अनुसंधानकर्ता हूं, जल्द ही वे पुलिस की हिरासत में होंगे़ उन्होंने कहा कि इस कांड के उद्भेदन में डीएसपी मुख्यालय जेपी कर्ण, नगर थाना कोतवाल सत्येंद्र कुमार शाही, धोबहा ओपी प्रभारी पवन कुमार, नवादा थानाध्यक्ष संजय शंकर, डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार, दारोगा नरेंद्र कुमार, डीआइयू आरक्षी शिव कुमार एवं पप्पू कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है़
एसपी क्षेत्रनील सिंह ने कहा कि जल्द-से- जल्द इस हत्याकांड में आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल के तहत न्यायालय से अनुरोध कर सजा दिलायी जायेगी. बता दें कि पंखा बनाने के विवाद के दौरान शनिवार की सुबह न्यू एरिया बाबू बाजार स्थित संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना सांईं के घर के सामने ही रवींद्र उर्फ नेपाली उसके दो भाई सन्नी तथा सोनू एवं उसके साला चंदन ने गोली मार कर हत्या कर दी थी और घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले थे़
कट्टा व एक कारतूस के साथ हत्या में उपयोग की गयी बाइक बरामद
एसपी कर रहे हैं खुद केस का अनुसंधान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement