Advertisement
जगदीशपुर में मिनी बस रुकवा कर लूटपाट
आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर में रविवार को नयका टोला मोड़ पर चार हथियारबंद अपराधियों ने 407 मिनी बस रुकवा कर यात्रियों से लूटपाट की. करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को लूटपाट की. जब यात्रियों ने हो-हंगामा किया, तो लुटेरे भागने लगे. लेकिन, इस दौरान लुटेरों की दोनों बाइक छूट गयीं और उन्होंने पैदल ही भागना […]
आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर में रविवार को नयका टोला मोड़ पर चार हथियारबंद अपराधियों ने 407 मिनी बस रुकवा कर यात्रियों से लूटपाट की. करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को लूटपाट की. जब यात्रियों ने हो-हंगामा किया, तो लुटेरे भागने लगे. लेकिन, इस दौरान लुटेरों की दोनों बाइक छूट गयीं और उन्होंने पैदल ही भागना शुरू कर दिया. इस दौरान एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक नीरज दावथ थाना क्षेत्र के तिलपुरा गांव का निवासी है.
उसकी निशानदेही पर पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी की. पकड़े गये नीरज ने करीब एक घंटे कुछ नहीं बताया. लेकिन, जब पुलिस की टीम सख्त हुई, तो उसने कई राज खोले. पिछले आठ जून से लूटपाट की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. लुटेरों ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र को ही शॉफ्ट टारगेट बना लिया है. आठ जून को मछली व्यवसायी को गोली मार कर पांच लाख रुपये लूट लिये गये थे. नौ जून को सरेआम जदयू के पूर्व प्रखंड महासचिव मृत्युंजय सिंह को गोली मार कर हत्या कर दी.
तीन दिनों के बाद धनगाई क्षेत्र से आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर 50 लाख के धान के बीज की लूट, दो दिन पूर्व ओम श्री पेट्रोल पंप पर से 50 हजार की लूट, बभनियांव में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी और अब नयका टोला मोड़ पर खुलेआम बस पर चढ़ कर लूटपाट ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement