आरा़ : अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष जिले के मुख्य सोन नहर सहित सभी राजवाहों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की गारंटी करने, बंद पड़े सभी सरकारी नलकूपों को चालू कराने, सोन नहर की आधुनिकी करण करने, इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण कराने,
धान के तर्ज पर प्याज का समर्थन मूल्य तय करने एवं प्याज उत्पादकों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए केंद्र सरकार कम- से- कम दो हजार रुपया प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित करने सहित अन्य मांगों को सवाल पर धरना दिया गया़ बैठक की अध्यक्षता अभाकिम के राज्य कमेटी सदस्य कृष्ण प्रसाद गुप्ता एवं संचालन जिलाध्यक्ष विमल यादव ने किया़ धरने को संबोधित करते हुए महासभा के राज्य सचिव व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि रोहिणी नक्षत्र खत्म होने की स्थिति में है और नहरों से पानी गायब है़