पीरो : तरारी थाना क्षेत्र के खरौना गांव में दबंग लोगों द्वारा आहर की जमीन में मिट्टी भर कर अवैध कब्जा किये जाने के प्रयास को स्थानीय प्रशासन ने विफल कर दिया़ इस संबंध में बताया जाता है कि खरौना गांव स्थित सरकारी आहर को भरकर गांव के ही कुछ दंबंग लोग अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे,
जिसका ग्रामीणों द्वारा जोरदार विरोध किया गया़ ग्रामीणों के अनुसार उक्त आहर के पानी से आसपास के सैकड़ों बीघा मीन की सिंचाई होती है़ लेकिन गांप के कुछ लोग आहर की जमीन पर पहले से ही कब्जा कर मवेशियों के लिए नाद, चरण बना दिये है. सोमवार को उक्त लोगों द्वारा आहर की जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा था़ ग्रामीणों की शिकायत पर अंचलाधिकारी तरारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां हल्का कर्मचारी को भेज कर मिट्टी भराई के कार्य पर रोक लगा दिया़