10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष मतगणना की कमान प्रेक्षक को मिली

मतगणना प्रक्रिया पर निगरानी रखने को ले प्रखंडवार प्रेक्षक हुए नियुक्त आयुक्त ने 14 प्रखंडों के लिए प्रेक्षक की सूची पर लगायी मुहर निर्वाचन परिणाम सूची पर प्रेक्षक के प्रति हस्ताक्षर के बाद ही परिणाम होंगे घोषित आरा : जिले में 29 मई से पंचायत चुनाव के होनेवाली मतों की गिनती का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष […]

मतगणना प्रक्रिया पर निगरानी रखने को ले प्रखंडवार प्रेक्षक हुए नियुक्त

आयुक्त ने 14 प्रखंडों के लिए प्रेक्षक की सूची पर लगायी मुहर
निर्वाचन परिणाम सूची पर प्रेक्षक के प्रति हस्ताक्षर के बाद ही परिणाम होंगे घोषित
आरा : जिले में 29 मई से पंचायत चुनाव के होनेवाली मतों की गिनती का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रखंडवार वरीय उपसमाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रेक्षक मतगणना प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखेंगे. प्रेक्षक मतगणना कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करायेंगे. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतों की गणना में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होने पाये. उन्होंने कहा कि निर्वाचन परिणाम सूची पर प्रेक्षक के प्रति हस्ताक्षर के पश्चात ही परिणाम घोषित किया जायेगा.
प्रखंडवार नियुक्त प्रेक्षक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गड़हनी प्रखंड की मतगणना रामदही मिश्रा उच्च विद्यालय प्लस टू भवन गड़हनी में होगी. इसका प्रेक्षक भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर आरा बुद्ध प्रकाश होंगे. बिहिया प्रखंड की मतगणना प्रायोगिक मध्य विद्यालय, बिहिया में होगी. इसके प्रेक्षक वरीय उपसमाहर्ता अरुणा कुमारी होंगी. शाहपुर प्रखंड की मतगणना हरि नारायण उच्च विद्यालय, शाहपुर में होगी. इसके प्रेक्षक जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस राहुल होंगे. सहार प्रखंड की मतगणना प्लस टू उच्च विद्यालय, सहार में होगी. इसके प्रेक्षक जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम राजेंद्र प्रसाद सिंह होंगे. कोईलवर प्रखंड की मतगणना भगवान साह तारामणि उच्च विद्यालय, कोईलवर में होगी. इसके प्रेक्षक भूमि सुधार उपसमाहर्ता जगदीशपुर कुमार रवींद्र होंगे. जगदीशपुर प्रखंड की मतगणना स्वारथ साहू उच्च विद्यालय, जगदीशपुर में होगी. इसके प्रेक्षक जिला कृषि पदाधिकारी रामगोविंद सिंह होंगे. बड़हरा प्रखंड की मतगणना राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय, आरा में होगी. इसके प्रेक्षक अपर नगर आयुक्त नगर निगम, आरा प्रमोद कुमार होंगे. चरपोखरी प्रखंड की मतगणना बिहार राज्य खाद्य निगम भंडार, चरपोखरी में होगी. इसके प्रेक्षक जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह होंगे. पीरो प्रखंड की मतगणना उच्च विद्यालय, पीरो में होगी. इसके प्रेक्षक श्रम अधीक्षक दिवाकर दूबे होंगे. संदेश प्रखंड की मतगणना दुग्ध उत्पादन केंद्र, संदेश में होगी. इसके प्रेक्षक वरीय उपसमाहर्ता नैयर इकबाल होंगे. उदवंतनगर प्रखंड की मतगणना प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में होगी. इसके प्रेक्षक कार्यपालक अभियंता शाहाबाद पथ प्रमंडल उमेश कुमार होंगे. अगिआंव प्रखंड की मतगणना राज्य खाद्य निगम गोदाम अगिआंव में होगी. इसके प्रेक्षक भूमि सुधार उपसमाहर्ता पीरो प्रभास कुमार होंगे. आरा सदर प्रखंड की मतगणना हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय, आरा में होगी. इसके प्रेक्षक जिला परिवहन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा होंगे. तरारी प्रखंड की मतगणना ब्रह्मर्षि सहजानंद महाविद्यालय, बचरी, पीरो में होगी, जिसके प्रेक्षक अपर समाहर्ता, भोजपुर सुरेंद्र प्रसाद होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें