आरा़ : जनहित परिवार द्वारा समाजसेवी डॉ श्रीनिवास शर्मा की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नंदकिशोर कमल ने की. इसका उद्घाटन प्रो रणविजय कुमार व जगतनंदन सहाय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों ने डॉ शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर रक्तदान जीवनदान नामक चर्चा बुलेटिन का विमोचन आरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह एवं वरीय सहित्यकार जगरनाथ मिश्र ने किया.
काव्यतीर्थ महोत्सव में जितेंद्र कुमार, अनिल राज, अरविंद सिंह, डॉ किरण कुमार, ममता मिश्रा, रसिक भोजपुरी, भानू प्रताप सिंह, हरेराम सिंह आदि ने अपनी नवीन कविताओं का पाठ प्रस्तुत किया़ रक्तदान पर अपनी बातों को रखते हुए बार के अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा कि खून बनाया नहीं जा सकता, सिर्फ मनुष्यों द्वारा दान किये जाने पर प्राप्त होता है़