12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले ने दिया जल संकट के निराकरण के लिए धरना

नयी जलमीनार बनाने और नये चापाकल लगाने की गयी मांग आरा : भाकपा-माले आरा नगर कमेटी की ओर से शहर में बढ़ते जल संकट के सवाल पर जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया. धरनास्थल पर सभा को निर्माण मजदूर यूनियन के नेता बालमुकंद चौधरी, माले नगर कमेटी सदस्य राजनाथ राम, संगीता […]

नयी जलमीनार बनाने और नये चापाकल लगाने की गयी मांग

आरा : भाकपा-माले आरा नगर कमेटी की ओर से शहर में बढ़ते जल संकट के सवाल पर जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया. धरनास्थल पर सभा को निर्माण मजदूर यूनियन के नेता बालमुकंद चौधरी, माले नगर कमेटी सदस्य राजनाथ राम, संगीता सिंह, सुरेश पासवान, एक्टू नेता यदुनंदन चौधरी, ऐपवा नेता शोभा मंडल आदि ने संबोधित किया.

वक्ताओं ने शहर की सभी जलमीनारों को अविलंब जलापूर्ति योग्य बनाने और 20 नयी जलमीनार बनाने, सभी वार्डों में पेयजल के लिए सप्लाइ पाइप बिछाने, प्रत्येक वार्ड में 10-10 नये चापाकल लगाने तथा बंद पड़े सभी चापाकलों को सिलिंडर लगा कर अविलंब चालू करने तथा तत्काल सभी वार्डों में 50 स्टैंड पोस्ट नल लगाने की मांग की गयी. वक्ताओं ने शहर के चौक-चौराहों पर सार्वजनिक पेयजल की व्यवस्था करने की मांग भी जिला प्रशासन से की गयी है. वक्ताओं का कहना था कि तालाब और पोखरों की भूमिगत जल स्तर को बनाये रखने में अहम भूमिका होती है. जल संकट के मद्देनजर उनका संरक्षण बेहद जरूरी है. उन्होंने जवाहर टोला और पूर्वी नवादा के बीच मौजूद पोखरा समेत शहर के तमाम तालाबों और पोखरों की अवैध खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने और अवैध कब्जे से मुक्त कराके उनको संरक्षित किये जाने की मांग की.

जल संकट के निराकरण के अतिरिक्त धरनार्थियों ने आरा शहर में 11 मार्च से बकाया वृद्धावस्था पेंशन की राशि को अविलंब भुगतान की मांग भी जिलाधिकारी से की. धरना का संचालन अमित कुमार बंटी ने किया. इस मौके पर वार्ड पार्षद विद्यावती देवी, सुधा देवी, सत्यदेव, नगर सचिव दिलराज प्रीतम, लक्ष्मी पासवान, राजेंद्र यादव आदि भी मौजूद थे. धरने के अंत में भाकपा माले के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके इस संदर्भ में 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में राजनाथ राम, दीनानाथ सिंह, गोपाल प्रसाद, अमित कुमार बंटी और संगीता सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें