19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने कहा, दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई, तो करेंगे आत्मदाह

आरा : बडहरा के राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि अबतक नामजदों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की शिथिलता को दर्शाता है. अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर और अधिकारियों को निलंबित नहीं किया गया, तो वे आत्मदाह करेंगे. वहीं घटना के बाद से ही सभी नामजद फरार चल रहे हैं. भाजपा ने भी विधायक की […]

आरा : बडहरा के राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि अबतक नामजदों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की शिथिलता को दर्शाता है. अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर और अधिकारियों को निलंबित नहीं किया गया, तो वे आत्मदाह करेंगे. वहीं घटना के बाद से ही सभी नामजद फरार चल रहे हैं.

भाजपा ने भी विधायक की बहन की मौत पर जताया दुख : भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सह बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी ने सरोज यादव की बहन की मौत पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.
उन्होंने सरोज यादव की बहन के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने एवं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.वही भोजपुर जिला खेत मजदूर यूनियन से जुड़े कार्यकताओं की बैठक की गयी, जिसमें इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गयी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें