लाखों की फसल जलकर खाक, दमकल की सहायता से आग पर पाया गया काबू
Advertisement
कहीं बिजली, तो कहीं चिनगारी ने मचाही तबाही
लाखों की फसल जलकर खाक, दमकल की सहायता से आग पर पाया गया काबू आरा : आसमान से बरस रहे आग के गोले और धरती पर अग्नि भीषण तबाही मचा रही है. कोई भी दिन ऐसा नहीं है, जिस दिन अगलगी की घटना जिले में नहीं घटित हो रही है. नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज […]
आरा : आसमान से बरस रहे आग के गोले और धरती पर अग्नि भीषण तबाही मचा रही है. कोई भी दिन ऐसा नहीं है, जिस दिन अगलगी की घटना जिले में नहीं घटित हो रही है. नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज में अचानक आग लगने से कई किसानों के लाखों की फसल जलकर खाक हो गयी. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
आग की चपेट में आकर गौसगंज निवासी दारा सिंह, मनीष सिंह, त्रिपुरारी सिंह, हीरालाल तथा टुनटुन सिंह की लाखों रुपये मूल्य की फसल जलकर खाक हो गयी. वहीं दूसरी तरफ आनंद नगर मुहल्ले में ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी ने आग का रूप ले लिया और देखते-ही-देखते आग की चपेट में आकर 4 गुमटीनुमा दुकानें जलकर खाक हो गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से मुहल्ले में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. दूसरी ओर बडहरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ ओपी के चंदा गांव निवासी प्रमोद सिंह की खलिहान में शार्ट सक्रिट से आग लग गयी, जिसमें लाखों रुपये मूल्य की फसल जलकर खाक हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पायी गयी.
अगलगी में 50 बोझे जले
जगदीशपुर. प्रखंड क्षेत्र के परसिया गांव के बधार स्थित खलीहान में आग लगने के कारण किसानों के गेहूं के 50 से अधिक बोझे सहित मवेशी के लिए रखे गये चारा पुआल भी जलकर राख हो गये. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड तकनीकी खराबी होने की वजह से आग पर काबू पाने में असफल रहे. स्थानीय किसानों द्वारा पंप सेट चालू कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
मिलेगी सहायता राशि
शाहपुर. प्रखंड के लालू के डेरा गांव में शनिवार की देर रात हुई अगलगी के दौरान जलकर मरे मवेशियों के मालिकों को जल्द ही सरकारी नियमानुकूल मुआवजा दे दिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि इसके सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
लाखों की संपत्ति जली
सहार. चौरी थाना क्षेत्र के कोडियर में घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जहां ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार कोडियर निवासी सूरज कांत राय के पुत्र सिंटु राय के घर में अचानक आग लग गयी, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement