कहीं घर जले, कहीं फसल खाक
Advertisement
हादसा. ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू, कई घर जले
कहीं घर जले, कहीं फसल खाक गरमी के आते ही जिले में अग्नि का तांडव जारी है. आग ने अबतक कई परिवार की खुशियाें को छीन लिया है. कोई भी दिन ऐसा नहीं है जिस दिन जिले में अगलगी की घटना नहीं घटित हो रहीं है. संसाधन के अभाव के कारण अग्निशमन विभाग भी लाचार […]
गरमी के आते ही जिले में अग्नि का तांडव जारी है. आग ने अबतक कई परिवार की खुशियाें को छीन लिया है. कोई भी दिन ऐसा नहीं है जिस दिन जिले में अगलगी की घटना नहीं घटित हो रहीं है. संसाधन के अभाव के कारण अग्निशमन विभाग भी लाचार बनकर रह गया है. कई जगहों पर तो दमकल की गाड़ी पहुंचने के पहले ही सबकुछ जलकर खाक हो जा रहा है. प्रशासन के इस उदासीन रवैये से ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है.
सूचना के डेढ़ घंटा बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड ग्रामीणों में आक्रोश
आरा : बड़हरा प्रखंड के ख्वासपुर गांव में आग लगने से दो दर्जन से ज्यादा घर जल कर खाक हो गये. ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था .आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.वहीं दूसरी तरफ गड़हनी प्रखंड के पहरपुर गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से बंधुलाल के गेहूंं की खड़ी फसल में आग लग गयी,
जिसमें हजारों रुपये मूल्य के अनाज अग्नि की भेट चढ़ गये.ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार ख्वासपुर गांव में अचानक आग लगने से 24 घर जल कर खाक हो गये.आग की चपेट में आकर कई जानवर भी झुलस गये हैं.
अब कैसे होगी बेटी की शादी
अग्नि ने बुधवार को ऐसा तांडव मचाया कि कुछ ही देर में सब कुछ जलकर खाक हो गया.श्याम बिहारी की बेटी माया कुमारी की शादी अगले माह होने वाली है. अभी से शादी को लेकर सभी तैयारी की जा रही थी कि अचानक आग के चपेट में आकर घर में रखे सभी समान जल कर खाक हो गये .अब बेटी की शादी कैसे होगी इसकी चिंता श्याम बिहारी को सता रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement