पीरो : मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार के पत्रांक 4878 दिनांक 01.04.2016 के आलोक में मंगलवार को पीरो अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों में सरकारी अधिकारियों व कर्मियों ने मदिरा सेवन न करने एवं दूसरे लोगों को इसका सेवन न करने देने का संकल्प लिया. पीरो में अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर अधीनस्थ कर्मियों को मदिरा सेवन न करने का संकल्प दिलाया गया.
Advertisement
सरकारी कर्मियों ने ली शराब न पीने की शपथ
पीरो : मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार के पत्रांक 4878 दिनांक 01.04.2016 के आलोक में मंगलवार को पीरो अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों में सरकारी अधिकारियों व कर्मियों ने मदिरा सेवन न करने एवं दूसरे लोगों को इसका सेवन न करने देने का संकल्प लिया. पीरो में अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार एवं प्रखंड विकास […]
यहां संकल्प लेने वालों में राजस्व कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अनिल तिवारी, अंचलाधिकारी जयप्रकाश मिश्र, अंचल निरीक्षक परशुराम चौधरी रवींद्र नाथ सिंह, अखिलेश कुमार, महेन्द्र प्रसाद आदि प्रमुख थे. शिक्षा विभाग द्वारा बीआरसी में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कामता सिंह, रविकांत किशोर द्विवेदी, संतोष कुमार, इबरार खान, जहांगीर खान, बीआरपी राजेन्द्र तिवारी, विनोद कुमार, मुख्तार आलम, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, उदय कुमार सिंह आदि ने मदिरा सेवन न करने का संकल्प लिया. वही बिजली विभाग में सहायक विद्युत अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह, जेई नंदजी कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, रवि कुमार शर्मा, निखिल विकास श्रीवास्तव ने भी शपथ ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement