आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटकाया
Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या
आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटकाया पिता के बयान पर पति समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज, सास गिरफ्तार आरा : दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आत्महत्या का मामला प्रतित हो, इसके लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के […]
पिता के बयान पर पति समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज, सास गिरफ्तार
आरा : दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आत्महत्या का मामला प्रतित हो, इसके लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवा गांव की है. पुलिस ने शव को घर से बरामद किया. विवाहिता के पिता के बयान पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता की सास को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार चांदी थाना क्षेत्र के रामडिहल टोला गांव निवासी शिवशंकर यादव ने अपनी पुत्री ललिता देवी की शादी गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवा गांव निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र रितेश यादव के साथ वर्ष 2015 में की थी. शादी के महज कुछ ही दिन बाद दहेज में बाइक व सोने की चेन की मांग की जाने लगी.
इसे लेकर आये दिन ललिता के साथ मारपीट की जाने लगी. इसकी सूचना विवाहिता द्वारा अपने परिजनों को दी गयी. दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज ससुराल के लोगों ने मंगलवार की रात उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. जैसे ही इसकी सूचना विवाहिता के परिजनों को मिली उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से ही नामजद फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement