12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिस्सेदार बन कर रहे कुशवाहा समाज : श्रीभगवान

कुशवाहा महासभा की शहीद जगदेव व मास्टर जगदीश की स्मृति सभा आयोजित जनसंवाद स्मारिका का भी लोकार्पण हुआ आरा : आप किसी पार्टी में रहें, लाल में रहें, हरा में रहे, केसरिया में रहें या नीला में रहे, लेकिन जहां भी रहें, वहां किरायेदार बनकर नहीं, बल्कि हिस्सेदार बनकर रहें, तभी कुशवाहा समाज का विकास […]

कुशवाहा महासभा की शहीद जगदेव व मास्टर जगदीश की स्मृति सभा आयोजित

जनसंवाद स्मारिका का भी लोकार्पण हुआ
आरा : आप किसी पार्टी में रहें, लाल में रहें, हरा में रहे, केसरिया में रहें या नीला में रहे, लेकिन जहां भी रहें, वहां किरायेदार बनकर नहीं, बल्कि हिस्सेदार बनकर रहें, तभी कुशवाहा समाज का विकास संभव है. बगैर सता के कोई भी जाति या समाज का आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक हैसियत मजबूत नहीं होती है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कही़. वे कुशवाहा महासभा, भोजपुर के द्वारा नागरी प्रचारणी सभागार में आयोजित अमर शहीद जगदेव एवं मास्टर जगदीश की स्मृति में आयोजित सभा को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे.
इसके पूर्व स्मृति सभा का उदघाटन विशिषट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिन्हा, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़. इस मौके पर जन संवाद स्मारिका लोकार्पण किया गया. स्वागत गान गायिका रजनी शाक्या एवं धर्मेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष जागा कुशवाहा ने की. श्री सिंह ने कहा कि सदियों से कुशवाहा समाज सामंती धाक के खिलाफ लडते आ रहा है. जगदेव प्रसाद ब्राह्मवाद के खिलाफ लडते हुए शहीद हुए, वहीं कामरेड जगदीश मास्टर ने सामंती अत्याचारों के खिलाफ लडते हुए अपनी कुर्बानी दी है.
अगर कुशवाहा समाज के लोगों में इन दोनों के प्रति आस्था है, तो इनके विचार के अनुरूप समाज को संगठित करें और निर्भिक होकर संघर्ष करें. स्वाभिमान बेचकर जीने के आदी नहीं होना चाहिए, क्योंकि स्वाभिमान व्यक्ति एवं समाज की संपति होती है. विशिष्ठ अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में कुशवाहा समाज की बडी संख्या है, बुद्धिमता है, लेकिन हम वाजिब संघर्ष नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए हम राजनीतिक सता से दूर हैं. उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज खुद्दार समाज है. किसी के आगे झूकना नहीं जानता है, लेकिन संघर्ष नहीं करते हैं. एकजुट नहीं हो पा रहे हैं.
यही. कारण है कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि डॉ राममनोहर लोहिया के जमाने में एक साजिश के तहत कम संख्या बल होने के बावजूद महामाया बाबू को मुख्यमंत्री बना दिया गया और कर्पूरी ठाकुर नहीं बनाया गया था. तब जगदेव बाबू की पार्टी शोषित समाज दल के नेतृत्व में मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया था. बांकी जिला से पधारी जदयू नेत्री सुजाता विद्या ने अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि समाज के लोग शेर बनें, मेमना नहीं.
क्योंकि मेमना की बलि दी जाती है, शेर की नहीं. समाज के नेताओं को शेर बनना होगा, तभी सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक विकास होगा. जैन कॉलेज के प्रो हिंद केशरी ने कहा कि जगदेव प्रसाद और मास्टर जगदीश शिक्षण कार्य से ही जुडे हुए थे. इन्होंने अपनी कुर्बानी समाज के लिए दी थी, तभी आज उन्हें दुनिया जानती है. अत: उनके जैसा ही जोश हमारे समाज के लोगों को दिखानी होगी.
कार्यक्रम को दिल्ली से आये सुरेश सिंह कुशवाहा, आचार्य मुन्ना जी, वार्ड पार्षद पुष्पा कुशवाहा, वार्ड मुन्ना महतो, वार्ड पार्षद राजू महतो, संजय परिहार, नंदलाल सिंह कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, प्रो सुरेश सिंह, डॉ अक्षय कुमार कुशवाहा, मुखिया मनोज सिंह कुशवाहा आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद शशि कुशवाहा और धन्यवाद ज्ञापन राजू कशवाहा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें