आरा : सदर अनुमंडल प्रशासन इन दिनों लोकसेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्रदत सेवाओं को ससमय उपभोक्ताओं को मुहैया कराने को लेकर सख्त हुआ है़ इसी कडी में एसडीओ ने लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम कें अतंर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का ससमय निष्पादन नहीं करनेवाले अनुमंडल के वर्तमान एवं तत्कालीन बीडीओ एवं सीओ से दंड अधिरोपित राशि वसूली को ले कार्रवाई शुरू कर दी है़
अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने इन पदाधिकारियों से राशि वसूली को लेकर प्रभारी पदाधिकारी लोक सेवाओं का अधिकार कोषांग को एक पत्र भेजा है़ प्रभारी पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में एसडीओ ने आरा सदर के तत्कालीन अंचलाधिकारी राजीव रंजन से 10 हजार, पूर्व बीडीओ प्रमोद नारायण सिंह से 10 हजार, संजय पाठक से 6250, पूर्व सीओ मधुसुदन चतुर्वेदी से 1750, अगिआंव बीडीओ मनोज महतो से 46 हजार, पूर्व सीओ बडहरा नर्वदेश्वर सिंह से 15 हजार, पूर्व बीडीओ निर्मल कुमार से 43 हजार, सीओ नरेंद्र कुमार सिंह से 25 हजार, पूर्व सीओ राजशेखर उदवंतनगर से 4 हजार,
पूर्व बीडीओ परमात्मा सिंह से 1250, पूर्व सीओ गडहनी राजीव रंजन से 10 हजार, गड़हनी बीडीओ जगदानंद दूबे से 15 हजार, दिनेश कुमार सिन्हा से 10 हजार तथा सुशांत कुमार वर्मा से 17 हजार, कोइलवर के पूर्व सीओ शिवजी से 5 हजार, बीडीओ संजय कुमार से 250 रूपये तथा संदेश प्रखंड के सीओ रघुवीर प्रसाद से 10 हजार, अनिल कुमार सिन्हा से 31 हजार तथा संदेश बीडीओ बसंत कुमार से 14250 रूपये की राशि वसूली कर सरकार के मद में जमा कराने को कहा है़