आरा : भोजपुर जिले में पंचायत चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सरगर्मी तेज होने लगी है़ जिला पंचायती राज कार्यालय ने पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची विखंडन के साथ- साथ मतदान केंद्र का प्रारूप प्रकाशित कर चुनाव का शुरूआत कर दिया है़ जिला निवार्चन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव से अनुमोदन प्राप्त होने के साथ ही मतदान केंद्र का प्रारूप प्रकाशित कर दिया है़
मतदान केंद्र के संबंध में आमलोगों से पांच फरवरी तक दावा व आपति प्राप्त किया जायेगा़ प्रखंड स्तर पर मतदान केंद्र के संबंध में दावा-आपति प्राप्त करने के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है़ जबकि इस संबंध में प्राप्त दावा-आपति की जांच के लिये प्रखंड वार अलग-अलग अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ आरा सदर अनुमंडलाधिकारी नवदीप शुक्ला को आरा, उदवंतनगर, गड़हनी तथा सहार प्रखंड की जांच का कार्य सौंपा गया है.