सेविकाओं को नये फॉर्मेट को भरने के बारे में दी गयी विस्तार से जानकारी
Advertisement
10 को मनेगा कृमि मुक्ति दिवस
सेविकाओं को नये फॉर्मेट को भरने के बारे में दी गयी विस्तार से जानकारी डुमरांव : बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ कलावती कुमारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक गयी. बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं को 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में बताया गया़ इसको लेकर हैंडबील और फार्मेट […]
डुमरांव : बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ कलावती कुमारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक गयी. बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं को 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में बताया गया़ इसको लेकर हैंडबील और फार्मेट भी वितरण किया गया़ कृमि दिवस पर पोषाहार क्षेत्र के एक से दो वर्ष के बच्चों को गोली का आधा भाग और दो वर्ष के बाद पूरा गोली देने को कहा गया. दवा 19 वर्ष के व्यक्ति तक चबा कर खिलाने की बात कही गयी़ जबकि केंद्र संचालन नियमित रूप से करने का सख्त निर्देश दिया गया़ बैठक में मासिक प्रगति रिर्पोट का प्रतिवेदन,
अन्नप्राशन सहित बीटीसी 64 फाॅर्म जमा किया गया़ वहीं, परवरिश योजना व मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी. वहीं, कन्या सुरक्षा योजना का फाॅर्म बेहतर तरीके से भरने को लेकर अनंत चमार की गली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार की सेविका उर्मिला देवी को सीडीपीओ द्वारा प्रोत्साहित किया गया़ बैठक के दरम्यान महिला पर्यवेक्षिका श्वेता राय, योगिता सिंह और प्रतिभा यादव सहित सेविका मीना देवी, लीलावती देवी, अर्चना जायसवाल, विमला चौबे, अंजू कुमारी सहित अन्य सेविकाएंं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement