10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमसीसी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

कामयाबी. लूट और हत्या समेत कई मामलों में पुलिस को थी तलाश साल का पहला दिन भोजपुर पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा. शुक्रवार की सुबह सहार पुलिस ने अनुआ गांव में छापेमारी कर एमससीसी के हार्डकोर कहे जानेवाले नक्सली रामचंद्र यादव के पुत्र नंदजी यादव को धर दबोचा. नक्सली पर सहार, चरपोखरी थाना में […]

कामयाबी. लूट और हत्या समेत कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
साल का पहला दिन भोजपुर पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा. शुक्रवार की सुबह सहार पुलिस ने अनुआ गांव में छापेमारी कर एमससीसी के हार्डकोर कहे जानेवाले नक्सली रामचंद्र यादव के पुत्र नंदजी यादव को धर दबोचा. नक्सली पर सहार, चरपोखरी थाना में हत्या, लूट तथा बम प्लांट करने, पुलिस पर फायरिंग करने सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
आरा : पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर सहार पुलिस ने अनुआ गांव में छापेमारी कर एमसीसी के हार्डकोर नक्सली नंदजी यादव को गिरफ्तार कर लिया. नंदजी यादव पर चरपोखरी के कथराइ गांव स्थित पुल में बम प्लांट करने के मामले में पुलिस को तलाश थी.
बम प्लांट करने के मामले में पुलिस इससे पहले मास्टर सुधीर, विनय, अनिल कुमार सिंह उर्फ एके , छेदी पासवान और सोनाधारी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में नंदजी की छठी गिरफ्तारी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली किसी से मिलने के लिए अपने गांव आया हुआ है, जिसके बाद सहार थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. इस पर सहार थाना में लूट, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं, वहीं जिले के बाहर के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया जायेगा.
– पुलिस वाहन और जवानों को उड़ाने के लिए किया गया था बम प्लांट
आरा. भोजपुर का दक्षिण इलाका पहले से ही नक्सलियों का गढ माना जाता रहा है, समय-समय पर नक्सली अपनी उपस्थित का आगाज करते रहते हैं, लेकिन कुछ वर्ष से इस क्षेत्र में गतिविधि कम हो गयी थी.
चरपोखरी के कथराइ में मिले सिलिंडर बम से पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गयी. बम इतना शक्ति साली था कि ब्लास्ट के बाद कुछ भी नहीं बचता. बम को डिफियूज करने के लिए पटना से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया था. उस समय भारी मात्रा में डेटोनेटर और दो केन बम भी बरामद हुए थे. बरामदगी के बाद पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की थी .
नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान एएसपी के नेतृत्व में टीम हुई थी गठित : इस घटना के बाद भोजपुर पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गयी थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान एएसपी मो साजीद के नेतृत्व में नक्सलियों कि गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था.वहीं दूसरे जिले के पुलिस से भी सहयोग लिया गया था.
कई इनामी नक्सली भी हुए जिले से गिरफ्तार : भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों से कई कुख्यात और इनामी नक्सली भी गिरफ्तार हो चुके हैं. नक्सलियों की सक्रियता से पुलिस के सामने नयी चुनौती खड़ी हो गयी हैं. तत्कालीक एसपी राजेश कुमार ने गत वर्ष इमादपुर और सहार इलाके के सोन नद के तटीय इलाके में छापेमारी कर पुलिस से लूटी गयी चार रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया था , लेकिन उस वक्त किसी भी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी .
नंदजी से पूछने के लिए आयेगी दूसरे जिले की पुलिस : एमसीसी के हार्डकोर नक्सली नंदजी से पूछताछ के लिए दूसरे जिले की पुलिस भी भोजपुर आयेगी, इसके लिए भोजपुर पुलिस से संपर्क की है. सूत्रों की मानें, तो इसकी गिरफ्तारी से कई और नक्सली घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें