बिहिया़/आरा़ : शाहपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र स्थित धमवल गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के नामी पहलवानों ने भाग लिया़ यह कार्यक्रम धमवल गांव निवासी कुश्ती के शौकिन व समाजसेवी शिवजी तिवारी के निधन के उपरांत दशकर्म के अवसर पर आयोजित किया गया़ दंगल के आयोजन को देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही और अखाड़े में प्रतिभागी पहलवानों की हौसला आफजाई की़ दंगल में प्रतियोगिता में उतर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर के अलावा नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल व बिहार के क्षेत्रीय पहलवानों ने भाग लिया़
इस संबंध में स्व तिवारी के पुत्र व आयोजक सत्यनारायण तिवारी, अनिल तिवारी ने बताया कि बिहार में विलुप्त हो रही कुश्ती के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया. कुश्ती को देखने के लिए आसपास के गांवों के महिलाओं की भीड़ भी उमड़ी रही़ इस अवसर पर गुड्डु तिवारी, विनोद तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, जनार्दन तिवारी, राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी, दिलिप राय, बबलू राय समेत कई लोग मौजूद रहे़