20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गा से मांगी समृद्धि

आरा/पीरो : दशहरे के पावन और सबसे बड़े त्योहार का आगाज होते ही शहर समेत पूरा ग्रामीण इलाका भक्ति रस से ओत-प्रोत हो गया है. इस दौरान पूजा पंडालों से लेकर मंदिरों तक श्रद्धालुओं का सतत प्रवाह बना हुआ है. नवरात्र सप्तमी को मां का पट खुलते ही शहर सहित जिले के गांव-देहातों में बने […]

आरा/पीरो : दशहरे के पावन और सबसे बड़े त्योहार का आगाज होते ही शहर समेत पूरा ग्रामीण इलाका भक्ति रस से ओत-प्रोत हो गया है. इस दौरान पूजा पंडालों से लेकर मंदिरों तक श्रद्धालुओं का सतत प्रवाह बना हुआ है. नवरात्र सप्तमी को मां का पट खुलते ही शहर सहित जिले के गांव-देहातों में बने पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी.

मंगलवार को अष्टमी तिथि के क्रम में दोपहर से ही नये परिधानों में लोग पूजा पंडालों की ओर रूख करने लगे. ज्यों-ज्यों दिन ढलता गया, त्यों-त्यों भीड़ बढ़ती गयी और शाम ढलते ही शहर सतरंगी रोशनियों से नहा गया. झिलमल करती रोशनी में शहर की सूरत को और आकर्षक बना दिया. पंडाल घूमने आये, लोगों की आंखे रोशनी से हटती ही नहीं है.

गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पर कई जगहों पर पूजा पंडाल नहीं बनाये गये हैं. फिर भी शहर में 30 से अधिक पंडाल बने हैं. जिनमें से कुछ पंडाल ऐसे हैं, जिन्हें अगर न देखे तो पूजा अधूरी रह जायेगी. लोग इन्हीं पंडालों की ओर रूख कर रहे हैं क्योंकि पकड़ी, पीर बाबा, कतीरा, टाउन थाना, नवादा थाना जगह पर पूजा पंडाल कुछ कारणों से नहीं बनाया गया है. इसलिए लोग जो अन्य जगहों पर पंडाल बने है और जहां मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा है, उसे देखने के लिए रूख कर रहे हैं.

शहर के नवादा चौक, करमन टोला, महावीर टोला, बाबू बाजार, शिवगंज, सपना सिनेमा, शीतल टोला, अनाइठ, बाजार समिति, नाला मोड़, मीरगंज, गिरिजा मोड़, चंदवा मोड़ सहित कई जगहों पर बने पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. उसी तरह बिहिया, पीरो, शाहपुर, जगदीशपुर सहित जिले के अन्य चट्टी बाजारों पर बने पूजा पंडाल लोगों का मन मोह रहे हैं. गांव देहात से शहर में रखी प्रतिमाओं को देखने पहुंचे लोगों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ा. शाम में शहरी क्षेत्र के लोग भी पंडालों की ओर रूख किये. जिससे शाम के बाद शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रहीं.

पीरो संवाददाता के अनुसार शारदीय नवरात्र कीअष्टमी तिथि को स्थानीय पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी़ इस दौरान यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के सदस्य एंव सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी भी पूरे दिन अलग-अलग स्थानों पर डटे रहे़ इस बार पीरो नगर के लोहिया चौक, मेन गली, वकालतखाना परिसर, महावीर चौक, देवी स्थान गांधी चौक, नया बस पड़ाव सहित कई स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं.
जहां स्थापित मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भक्तों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. नया बस पड़ाव एवं शिव क्लब ज्वाला मार्केट पूजा समिति द्वारा बनाया गया भव्य पंडाल और लोहिया चौक पर स्थापित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा यहां लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना है़ इस बार नवरात्र मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा एंव असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी शुरू की है.
शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ मां पीटन देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लग रही है़ पीरो बाजार के अलावा अन्य स्थानों पर मेले जैसा माहौल है़ विभिन्न पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के बाद लोग दशहरा मेले में चाट और जलेबी का भी भरपूर आनंद उठाते नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें