बिहिया : नगर के नवोदय चौक पर नेहरू युवा केंद्र भोजपुर के तत्वावधान में आधुनिक जनजागरण अभियान
केंद्र बिहिया कार्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता केके सिंह ने तथा मंच संचालन संस्था के सचिव विक्रमादित्य ने किया़
कार्यक्रम में लोगों को मतदान से संबंधित कई जानकारियां देते हुए चुनाव में वोट देने की अपील की गयी़ इस अवसर पर कौशल कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, पूनम देवी, प्रज्ञा भारती समेत अनेक लोग मौजूद थे़ चरपोखरी संवाददाता के अनुसार प्रमुख मुख्यालय में रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से रैली निकाली गयी. पर्यवेक्षक की देखरेख में रैली प्रखंड कार्यालय से निकल कर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पुरानी बाजार से नयी बाजार तक निकाली गयी.
इस दौरान छात्रों द्वारा नारा लगाकर लोगों से वोट देना सुनिश्चित करने की अपील की गयी. इस मौके पर सेक्टर पदाधिकारी कमख्या नारायण सिंह, गौतम कुमार, कस्तुरबा की वार्डेन, शिक्षिका तथा प्रखंड के दर्जनों कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्राएं शामिल थी.