संवाददाता : बक्सर दुर्गा पूजा और मुहर्रम के अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक हुई,
जिसमें जिलाधिकारी रमण कुमार, पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा, डीडीसी मोबिन अली अंसारी, बक्सर एसडीओ गौतम कुमार, बक्सर डीएसपी शैशव यादव समेत दुर्गा पूजा समिति, रामलीला समिति, मुहर्रम समिति तथा राजनीतिक दल के लोग, अधिवक्ता और वरीय नागरिक शामिल हुए.
बैठक में 22 अक्तूबर को महानवमी, 23 अक्तूबर को विजयादशमी और 24 अक्तूबर को मुहर्रम के साथ-साथ भरत मिलाप का कार्यक्रम निर्धारित रहने के कारण सभी पक्षों से विचार-विमर्श किया गया. बाद में आम सहमति से दोनों समुदाय के लोगों की पांच सदस्यीय समितियां अलग-अलग बनायी गयीं और दुबारा शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
सबों ने इस बात पर सहमति जतायी कि दोनों समुदायों का पर्व महत्वपूर्ण है और आपसी मेल-मिलाप के साथ पर्व को मनाया जाना चाहिए.