आरा : महज पांच वर्ष की बच्ची ने काम नहीं किया, तो गृहस्वामी ने हैवानियत को पार करते हुए उसके शरीर पर खौलता तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया. इस घटना के बाद रोती-बिलखती बच्ची घर पहुंची, तो कोहराम मच गया.
जब इलाज कराने के दौरान ही जख्मी बच्ची के परिजन पटना स्थित थाने में पहुंचे और मकान मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की अपील की. इस पर एफआइआर करना तो दूर, परिजनों को भगा दिया.