कोईलवर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरा में कार्यक्रम को लेकर भोजपुर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थ़े आरा के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कई नेताओं और वीवीआइपी वाहनों का जाना सुबह से ही लगा रहा़
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, सुशील मोदी, राधा मोहन सिंह, रमा देवी समेत कई सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के आलाधिकारियों के वाहनों का काफिला सुबह सुबह कोईलवर पुल होते हुए आरा पहुंची़,
जिसे लेकर भोजपुर के प्रवेश द्वार कहे जानेवाले कोईलवर पुल से लेकर आरा तक सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी़ इस दौरान प्रतिदिन की तरह जाम रहने वाला कोईलवर पुल पर यातायात सामान्य रहा़ इधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक आदेश मिलते ही बालू घाट से शाम सात बजे तक चलान काटने पर भी रोक लगा दी गयी थी़,
जिस कारण सड़कें भी सुनसान रही़ वहीं सुरक्षा व जाम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कोईलवर स्टेशन के समीप लगनेवाले जीप स्टैंड का स्थान भी परिवर्तित कर दिया था, जिससे यात्रियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी़