14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी कर जाम की सड़क

धरहरा व गड़हनी में पोशाक राशि नहीं मिलने से छात्र आक्रोशित आरा : पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिलने से गुस्साये छात्रों ने नगर थाना क्षेत्र के धरहरा व गड़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर अगिआंव रोड को घंटों जाम कर जम कर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने दोनों स्थानों पर आगजनी की व सड़क […]

धरहरा व गड़हनी में पोशाक राशि नहीं मिलने से छात्र आक्रोशित
आरा : पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिलने से गुस्साये छात्रों ने नगर थाना क्षेत्र के धरहरा व गड़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर अगिआंव रोड को घंटों जाम कर जम कर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने दोनों स्थानों पर आगजनी की व सड़क जाम कर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
धरहरा जाम के कारण जहां आरा-पटना मुख्य मार्ग बाधित हो गया. वहीं गड़हनी के शिवपुर अगिआंव रोड पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. दोनों स्थानों पर छात्र पोशाक राशि व छात्रवृत्ति का पैसा तत्काल दिलाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन व सड़क जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.
धरहरा मध्य विद्यालय के छात्रों ने किया था हंगामा
धरहरा मध्य विद्यालय के छात्रों ने सुबह आठ बजे से आरा-पटना मुख्य मार्ग पर इकट्ठा होकर सड़क जाम किया. इस दौरान राहगीरों से उनकी बकझक भी हुई लेकिन छात्र सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे. वे पोशाक राशि के पैसे की मांग कर रहे थे. छात्रों ने सबसे पहले बीच सड़क पर खड़े होकर आगजनी की तथा बास-बल्ला लगा दिया गया, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
प्रदर्शन स्थल की दोनों तरफ वाहनों का काफिला पल भर में ही लग गया. कई वाहनचालक जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन जाम कर रहे छात्र नहीं माने. हाथों में बास-बल्ला लिये छात्रों ने जम कर हंगामा किया. उनका कहना था कि जब तक पोशाक की राशि नहीं मिलेगी, तब तक जाम नहीं हटेगा. घटनास्थल पर पहुंचे नगर थाना पुलिस के अधिकारियों ने छात्रों को समझाया, तब जाकर छात्रों ने सड़क पर से जाम हटाया.
अगिआंव रोड पर भी छात्र-छात्राओं ने निकाला गुस्सा
इधर गड़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने से नाराज होकर शिवपुर-गड़हनी अगिआंव रोड को पूरी तरह जाम कर दिया. लगभग पांच घंटे तक यही स्थिति रही. जाम की वजह से यहां भी आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.
लोग खेतों में उतर कर रास्ता क्रॉस करने लगे, तो छात्र उधर भी दौड़ पड़े. आगजनी कर सड़क जाम कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि विद्यालय प्रबंधन जान-बूझ कर छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं दे रहा है.
जबकि इस राशि का हक है. छात्र-छात्राओं को स्थानीय लोगों ने भी समझाया लेकिन वह नहीं माने. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम कर हल्ला मचाते रहे. बाद में स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाया, तब जाकर यातायात पुन: बहाल हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें