12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने आरा-सासाराम हाइवे को किया जाम

चरपोखरी : प्रखंड के कई विद्यालय के छात्रों ने पोशाक व साइकिल की राशि का वितरण नहीं किये जाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. छात्र सड़क पर पहुंच कर हेडमास्टर और शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों द्वारा बताया गया कि सत्र […]

चरपोखरी : प्रखंड के कई विद्यालय के छात्रों ने पोशाक व साइकिल की राशि का वितरण नहीं किये जाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. छात्र सड़क पर पहुंच कर हेडमास्टर और शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे.
छात्रों द्वारा बताया गया कि सत्र 2014-15 की राशि का वितरण नहीं किया गया. प्रखंड के लाखा प्लस टू उच्च विद्यालय चरपोखरी, उच्च विद्यालय अमोरजा, मध्य विद्यालय कथराई के छात्र सड़क जाम व प्रदर्शन में भाग लेते हुए विद्यालय के विरुद्ध आक्रोश पूर्ण नारेबाजी किया. बाद में सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र बहादुर माथुर और थानाध्यक्ष अरशद रजा ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने का प्रयास किया.
समझाने बुझाने के बाद छात्र सड़क से हट कर प्रखंड कार्यालय के समक्ष हंगामा किये. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पहल पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गयी. बीइओ द्वारा बताया गया कि विद्यालय में बालक वर्ग एवं कुछ विद्यालय में अनुसूचित जाति के राशि नहीं गयी थी, जिसके कारण छात्रों को राशि नहीं मिल सकी है.
हालांकि छात्र राशि का भुगतान करने की मांग पर अड़े रहे. छात्रों ने अधिकारियों की मिलीभगत से राशि की निकासी किये जाने की भी आरोप लगाया और नहीं मिलने पर पुन: आंदोलन करने की भी चेतावनी छात्रों द्वारा अधिकारियों के समक्ष दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें