Advertisement
अब तक मात्र 1213 ही हुए तैयार
31 जुलाई तक जिले में 2393 शौचालयों का निर्माण कराने का है आदेश आरा : भारत सरकार के कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार और बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के साथ विद्यालयों में शौचालय निर्माण का और सरकार प्रायोजित योजनाओं की […]
31 जुलाई तक जिले में 2393 शौचालयों का निर्माण कराने का है आदेश
आरा : भारत सरकार के कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार और बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के साथ विद्यालयों में शौचालय निर्माण का और सरकार प्रायोजित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कैबिनेट सचिव भारत सरकार ने जिलाधिकारी से पूछा कि जिले में अब तक कितने विद्यालयों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है.
इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 2393 विद्यालयों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें 23 जुलाई तक 1213 विद्यालयों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. कैबिनेट सचिव ने कहा कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा सभी विद्यालयों को शौचालय युक्त बनाये जाने का विधिवत घोषणा की जानी है. ऐसे में हर हाल में प्राइवेट सेक्टर से विद्यालयों में बन रहे शौचालय का निर्माण कार्य सात अगस्त तक पूर्ण हो जाना चाहिए.
निर्माण में लापरवाही नहीं होगी बरदाश्त
शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में बनाये जा रहे शौचालय का निर्माण कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण हो जाना चाहिए.इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं दूसरी ओर मुख्य सचिव ने केंद्र और राज्य प्रायोजित इंदिरा आवास, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, आइसीडीएस, कल्याण विभाग सहित सभी विभागों से संबंधित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी.
इस दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल योजनाओं के क्रियान्वयन की गति को तेज करने का निर्देश दिया. इधर जिले के विधि-व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, उप विकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा, अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement