10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबू शर्मा की आत्महत्या की धमकी से पुलिस परेशान!

आरा : सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड लंबू शर्मा इन दिनों सुर्खियों में है. उसका 72 घंटा का रिमांड रविवार को ही पूरा हो गया था. चर्चा है कि नटवर लाल की तरह चर्चित लंबू शर्मा रिमांड के दौरान पुलिसिया पूछताछ से अजीज आकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जिसके कारण पुलिस […]

आरा : सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड लंबू शर्मा इन दिनों सुर्खियों में है. उसका 72 घंटा का रिमांड रविवार को ही पूरा हो गया था. चर्चा है कि नटवर लाल की तरह चर्चित लंबू शर्मा रिमांड के दौरान पुलिसिया पूछताछ से अजीज आकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जिसके कारण पुलिस के माथे के बल कुछ देर के लिए पड़ गये थे. हालांकि शीर्ष अधिकारियों ने इस बात को सिरे से नकारा है. चर्चाओं सच मानें, तो लंबू शर्मा से पुलिस थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं कर पायी, जिसके आगे बड़े-बड़े अपराधी भी टूट जाते हैं.
सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड ने आत्महत्या की धमकी के बीच जीस तरह से बार-बार बयान बदल कर यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी तो कभी जदयू नेता सुनील पांडेय तो कभी दिल्ली में रह रहे कई बड़े नेताओं का नाम ले रहा है, जिसके कारण पुलिस की परेशानियां बढ़ गयी है. इधर अनुसंधान पूरा होते न देख भोजपुर पुलिस ने एक बार फिर आरा कोर्ट से लंबू शर्मा को 72 घंटे का रिमांड पर लेने का आग्रह किया था, जिस पर कोर्ट ने रिमांड पर लेने का आदेश जारी कर दिया है. बहरहाल भोजपुर पुलिस उसकी आत्महत्या की चर्चा को सिरे से नकार रही है. लंबू के मामले में पुलिस की चुप्पी बरकरार है.
लंबू शर्मा व पुलिस द्वारा किये गये पूछताछ के बाद अब तक कुछ नतीजा सामने नहीं आने को लेकर यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है कि लंबू शर्मा ने जिन-जिन लोगों का नाम लिया है उस पर किस तरह की पुलिसिया कार्रवाई होगी.
फिर तीन दिनों के लिए बढ़ा पुलिस रिमांड
आरा : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पुलिस के आवेदन पर कोर्ट बम कांड के मुख्य आरोपित लंबू शर्मा का पुलिस रिमांड पर तीन दिन और बढ़ाने का आदेश दिया है. बता दें की दो दिन पूर्व पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पूछताछ करने के लिए लंबू शर्मा को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. नगर थानाध्यक्ष ने लंबू शर्मा से और सबूत जुटाने को लेकर सीजेएम कोर्ट में तीन दिन के लिए और बढ़ाने का आवेदन दिया था, जिसके आलोक में कोर्ट ने उक्त आदेश दिया है.
2005 में नाम बदल कर नटवर लाल की तरह जेल जा चुका है लंबु!
आरा : सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट कांड का मास्टर माइंड लंबू शर्मा शुरू से ही नटवर लाल की तरह नाम बदल कर फर्जीवाड़ा करने में माहिर था. लंबू शर्मा इतना शातिर था कि उसने अपने कारनामों से नटवर लाल को भी मात दे चुका है. वह बड़े कांडों में नाम आने से बचने के लिए अपना पता व नाम बदल कर 2005 में जेल भी जा चुका है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात लंबू शर्मा कोईलवर थाना क्षेत्र में घटित 2005 में लूट कांड के एक मामले में आरा मंडल कारा में कुछ दिनों के लिए बंद था. उस समय भी उसे कई बड़े कांडों में पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन बड़े कांडों में नाम आने के बाद से बचने के लिए उसने लूट पाट में ही जेल जाना बेहतर समझा. सूत्रों के अनुसार 2005 में वह मुन्ना राय पिता रमेश यादव मौलाबाग निवासी के नाम पर जेल काट चुका है. इस बात को सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड लंबू शर्मा ने पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा के समक्ष पूछताछ के दौरान स्वीकार भी किया है.
हालांकि पटना मुख्यालय से आयी रिपोर्ट की वजह से की सीधे लंबू शर्मा के के बयान को मुख्यालय से अवगत कराया जाये, इसी को लेकर जिले का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें