Advertisement
पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट मामले में हुई गिरफ्तारी
आरा : 21 मई और आठ जून को हुए 14 लाख रुपये तथा छह लाख रुपये लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि धोबहा ओपी के सलेमपुर से वजीर आलम […]
आरा : 21 मई और आठ जून को हुए 14 लाख रुपये तथा छह लाख रुपये लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि धोबहा ओपी के सलेमपुर से वजीर आलम को पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक मिश्र से हुए छह लाख 41 हजार रुपये लूट के मामले में गिरफ्तार किया है.
इसे लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि चार लाख रुपये लूट के मामले में सात अपराध कर्मियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, जिनकों चिह्न्ति कर लिया गया है.
इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इसे लेकर सदर एसडीपीओ विनोद कुमार रावत तथा पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है, जो फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पकड़े गये संतोष कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है.
गिरफ्तार संतोष का रहा है आपराधिक इतिहास
14 लाख रुपये लूट के मामले में गिरफ्तार चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव निवासी संतोष कुमार यादव का कई आपराधिक इतिहास रहा है. पहले भी ट्रैक्टर लूट गोली बारी करने, आर्म्स एक्ट के मामले चरपोखरी तथा नवादा थाना में दर्ज है. पुलिस संतोष को रिमांड पर लेकर पूछताछ जल्द ही करेगी. वहीं संतोष के निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement