चालक व खलासी हुए जख्मी
बिहिया़ : थाना क्षेत्र के बिहिया स्थित डायवर्सन रोड में टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के समीप मंगलवार को एक सीमेंट लदे ट्रक के पलट जाने के कारण ट्रक के चालक व खलासी जख्मी हो गय़े घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही़ बताया जाता है कि सीमेंट लदा ट्रक फतुहा से चल कर बिहिया स्थित सीमेंट पोल फैक्टरी में जा रहा था, इसी दौरान वन वे रोड में एक और वाहन के घुस जाने पर साइड लेने के दौरान ट्रक गडढे में पलट गया़
घटना में फतुहा निवासी ट्रक के चालक अमर कुमार और खलासी अजीत कुमार का इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया़ मालूम हो कि डायवर्सन रोड की खराबी के कारण आये दिन लोगों को परेशानियां ङोलनी पड़ती हैं और दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है़ इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने से संकरे सड़क पर घंटों जाम लगा रहता है़