Advertisement
बिहटा में की गयी हत्या, गुस्साये लोगों ने आरा-पटना मुख्य मार्ग पर की आगजनी
बिहटा में भोजपुर के मुरगा व्यवसायी मो कलीम की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल काटा. धनुपरा के समीप आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी भी की गयी. पुलिस के काफी समझाने -बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. बकाया […]
बिहटा में भोजपुर के मुरगा व्यवसायी मो कलीम की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल काटा. धनुपरा के समीप आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी भी की गयी. पुलिस के काफी समझाने -बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
बकाया वसूली के लिए गया था मुरगा व्यवसायी
धनुपरा के समीप शव के साथ किया प्रदर्शन
दो घंटों तक मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन रहा बाधित
आरा : भोजपुर के नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव निवासी मो इसलाम के पुत्र मो कलीम की हत्या बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर छलका के समीप कर दी गयी. जिसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो उठे और शव के साथ प्रदर्शन करते हुए आरा-पटना मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को दो घंटे तक बाधित कर दिया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ भी लोगों ने नारेबाजी की. मिली जानकारी के अनुसार 30 मई को बकाया राशि की वसूली करने और उर्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए कलीम बिहटा गया था. जिसका शव बिहटा पुलिस ने सिकंदरपुर छलका के समीप से बरामद किया.
घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद हुई है.जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना कलीम के परिजनों को दी. शव को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और जम कर हंगामा किया.
आक्रोशित लोगों ने धनुपरा गांव के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग पर आगजनी की और यातायात को बाधित कर दिया. हंगामा कर रहे लोग घटनास्थल पर पटना के डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जल्द -से- जल्द घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही के घंटों समझाने -बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका.
पहले भी बिहटा में भोजपुर के जूता व्यवसायी की हो चुकी है हत्या : पूर्व में भी बिहटा में तगादा करने गये जूता व्यवसायी की तीन साल पहले हत्या कर दी गयी थी. हत्या करने के बाद शव को गांव के समीप फेंक दिया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले का अब तक उद्भेदन भी नहीं हो पाया था कि भोजपुर के एक और व्यवसायी की बिहटा में ही हत्या कर दी गयी.
परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन : घटना के बाद परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी इस घटना से काफी दुखी हैं. मृतक के भाई ने बताया कि कल उनसे बातचीत हुई थी. बातचीत में उन्होंने बताया था कि वे मनेर निवासी सतीश सिंह के यहां गये हुए हैं. इसके बाद उनसे बात नहीं हो पायी.
दो घंटों तक बाधित रहा मुख्य मार्ग, वाहनों की लगी लंबी कतारें
शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. दो घंटों तक आरा-पटना मुख्य मार्ग बाधित रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
जिससे यात्रियों को चिलचिलाती धूप में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग पानी के लिए तड़पते दिखे. वहीं जाम में पटना जा रहे कई एंबुलेंस भी फंसे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement