Advertisement
गृहरक्षकों ने किया विधायक आवास का घेराव
आरा : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले जिला इकाई के गृहरक्षकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर पहुंच सरकार विरोधी नारे लगाये और पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. गृह रक्षकों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि गृहरक्षकों की मांग जायजा […]
आरा : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले जिला इकाई के गृहरक्षकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर पहुंच सरकार विरोधी नारे लगाये और पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा.
गृह रक्षकों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि गृहरक्षकों की मांग जायजा है. मुख्यमंत्री से मिल कर मांग को पूरा करने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि राजद विधायक दल के नेता के साथ अन्य विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करूंगा. उन्होंने कहा कि गृहरक्षकों की मांग पूरी नहीं हुई, तो मैं भी आंदोलन पर उतरूंगा.
इसके बाद गृहरक्षकों ने संदेश विधानसभा के विधायक संजय टाइगर को मांग पत्र सौंपा. उन्होंने ने भी गृहरक्षकों की मांग को जायज ठहराया. घेराव का नेतृत्व जिलाध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, राम दयाल सिंह, रामेश्वर सिंह, रमेश सिंह, राम निवास सिंह, कलामुद्दीन, अर्जुन सिंह, लाल बहादुर सिंह, राम नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement