13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी पुत्र की हत्या मामले का खुलासा

आरा : पांच मई को नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर देर शाम बाइक सवार नामजदों ने भलुहीपुर निवासी व्यवसायी पुत्र विपिन कुमार उर्फ दीपक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों द्वारा थाने से महज कुछ ही दूरी पर की गयी हत्या के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े […]

आरा : पांच मई को नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर देर शाम बाइक सवार नामजदों ने भलुहीपुर निवासी व्यवसायी पुत्र विपिन कुमार उर्फ दीपक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों द्वारा थाने से महज कुछ ही दूरी पर की गयी हत्या के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गये थे

लेकिन महज तीन दिनों के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया. प्रेसवार्ता के दौरान नगर कोतवाल सत्येंद्र कुमार शाही ने बताया कि गिरफ्तार विकास ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि किसी लड़की को लेकर मृतक और तरी मुहल्ला निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ नारायण से पांच मई को विवाद हुआ था. इसके बाद गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस उस लड़की के बारे में भी पता करने में जुटी हुई है कि आखिर मृतक से लड़की का क्या संबंध है. वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक का चालक विकास है.

मृतक का भी आया था मुन्ना पासवान की हत्या में हथियार देने में नाम : भलुहीपुर निवासी विपिन कुमार उर्फ दीपक का नाम उस समय सुर्खियों में आया, जब मुन्ना पासवान की हत्या के मामले में पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस को बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार दीपक द्वारा ही मुहैया कराया गया था. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.

नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी : घटना में शामिल नरेंद्र कुमार उर्फ नारायण सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं एक टीम को जिले के बाहर भी भेजा गया है. जल्द ही घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

एसपी के निर्देश पर टीम हुई थी गठित : घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवीन चंद झा ने घटना में शामिल अभियुक्तों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी करने को लेकर नगर कोतवाल सत्येंद्र कुमार शाही के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इसमें संजय कुमार, प्रभात कुमार व रंजन कुमार को रखा गया. सबसे पहले पुलिस ने संकट मोचन नगर में छापेमारी कर रॉबिन सैमुअल को गिरफ्तार किया, जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाया.

लड़की से कनेक्शन का पुलिस कर रही जांच : लड़की से मृतक और नामजद नरेंद्र कुमार उर्फ नारायण का क्या संबंध है. इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. जल्द ही मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस लड़की के कनेक्शन का खुलासा भी कर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें