Advertisement
दहेज के लिए नवविवहिता की हत्या, शव गायब
ससुर समेत दो गिरफ्तार पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र के भड़सर गांव में दहेज के लिए पुष्पा नामक एक नवविवाहिता की हत्या कर उसके शव को गायब किये जाने का मामला सामने आया है़ इस मामले में मृतका के भाई चतुभरुजी बरांव गांव निवासी राजकुमार चौधरी के बयान पर पीरो थाना में मृतका के पति […]
ससुर समेत दो गिरफ्तार
पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र के भड़सर गांव में दहेज के लिए पुष्पा नामक एक नवविवाहिता की हत्या कर उसके शव को गायब किये जाने का मामला सामने आया है़ इस मामले में मृतका के भाई चतुभरुजी बरांव गांव निवासी राजकुमार चौधरी के बयान पर पीरो थाना में मृतका के पति और ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को गायब किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर मोहन चौधरी और देवर सुरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है़ थानाध्यक्ष के अनुसार मामले की गहन छानबीन की जा रही है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर कथित मृतका के शव का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मार्च 2014 में चतुभरुजी बरांव गांव निवासी नरेंद्र चौधरी ने अपनी पुत्री पुष्पा की शादी काफी धूमधाम से भड़सर गांव निवासी मोहन चौधरी के पुत्र रमेश चौधरी के साथ किया था़
इस दौरान नरेंद्र चौधरी ने अपने सामथ्र्य के अनुसार दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पुष्पा के ससुरालवालों लारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया़ पुष्पा के ससुरालवालों की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनलोगों ने पुष्पा की हत्या कर दी और उसके शव को गायब कर दिया़
किसी प्रकार इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतका के भाई राजकुमार चौधरी ने पीरो थाना पहुंच कर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी़ इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मृतका का आरोपित पति फरार बताया जाता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement