छात्रवृत्ति की राशि न मिलने से नाराज स्वारथ साह प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों ने जम कर बवाल काटा. विद्यालय परिसर का ताला तोड़ कर विद्यालय के फर्नीचर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद भी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गये. विद्यालय के समीप जगदीशपुर-नायका टोला मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
आरा/जगदीशपुर: छात्रवृत्ति न मिलने, ज्यादा पैसे लेकर वर्ग नौ में नामांकन के लिए फॉर्म देने से गुस्साये स्वारथ साह प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र सोमवार को आक्रोशित हो उठे, जिसके बाद छात्रों ने विद्यालय परिसर में जम कर बवाल काटा, जिससे विद्यालय में घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर छात्र कक्षा व ऑफिस में रखे फर्नीचरों को सड़क पर ला एक-एक कर तोड़ डाला. इस दौरान गुस्साये छात्र विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्यालय के समीप जगदीशपुर-नायका टोला मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्राियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद गुस्साये छात्र शांत हुए. तब जाकर यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका.
कहते हैं प्रधानाध्यापक : स्वारथ साह प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामबली प्रसाद ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि अब तक स्कूल को नहीं मिली है, जिस कारण छात्रों के बीच अब तक राशि का वितरण नहीं किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि फॉर्म के लिए जो नियमानुकूल निर्धारित शुल्क है उसी के अनुसार छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही छात्रवृत्ति की राशि विभाग से मिलेगी छात्रों के बीच वितरित कर दी जायेगी.