Advertisement
वेतनमान के सवाल पर एकजुट हुए नियोजित शिक्षक
पीरो : नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग के सवाल पर शिक्षकों के अलग अलग संगठन एकजुट होते नजर आ रहे हैं. शिक्षकों के इन गुटों का मानना है कि समान कार्य के लिए समान वेतन के प्रावधान के तहत नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह वेतनमान सहित अन्य […]
पीरो : नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग के सवाल पर शिक्षकों के अलग अलग संगठन एकजुट होते नजर आ रहे हैं. शिक्षकों के इन गुटों का मानना है कि समान कार्य के लिए समान वेतन के प्रावधान के तहत नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह वेतनमान सहित अन्य सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए़.
इस मांग को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ लारा 27 मार्च को प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया है़ इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पीरो प्रखंड अध्यक्ष कामता सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह, मो नसीरूद्दीन अंसारी, नियोजित शिक्षकों की ओर से गोरखनाथ सिंह, महिपाल सिंह, विनोद कुमार, रणजय कुमार, विभूति नारायण निराला सहित अन्य शिक्षकों ने यहां बैठक कर प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय की़
बैठक में तय किया गया कि 27 मार्च को सभी शिक्षक दोपहर बाद पठन-पाठन का कार्य स्थगित कर दिन के एक बजे पीरो बीआरसी में जुटेंगे, जहां से जुलूस के शक्ल में शिक्षकों का समूह प्रदर्शन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचेगा़ प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक शिक्षकों की भागेदारी सुनिश्चित कराने को लेकर शिक्षक नेता पिछले एक सप्ताह से संपर्क अभियान चला रहे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement