19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़तालियों के समर्थन में उतरे राजद व जदयू कार्यकर्ता

16 मार्च से हड़ताल पर बैठे हैं एलआइसी अभिकर्ता मांग के समर्थन में भूख हड़ताल में हुए शामिल आरा : लियाफी के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में महावीर टोला स्थित एलआइसी कार्यालय के समीप अभिकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हुए है. उनके समर्थन में अब कई राजनीति पार्टियों के नेता भी उनके साथ […]

16 मार्च से हड़ताल पर बैठे हैं एलआइसी अभिकर्ता
मांग के समर्थन में भूख हड़ताल में हुए शामिल
आरा : लियाफी के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में महावीर टोला स्थित एलआइसी कार्यालय के समीप अभिकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हुए है. उनके समर्थन में अब कई राजनीति पार्टियों के नेता भी उनके साथ आ गये हैं. बुधवार को राजद नेता ओम प्रकाश मुन्ना के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने भूख हड़ताल रखा.
इस दौरान राजद के महासचिव सुरेश विश्वकर्मा ने अपना नैतिक समर्थन देते हुए एफडीआइ का विरोध किया. वहीं पटना मंडल टू के अध्यक्ष जवाहर लाल ने कहा कि जब तक बीमा विधेयक बिल में संशोधन कर बीमा एक्ट 44 को बहाल नहीं किया जाता है. तब तक अनवरत आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान वित्त मंत्री एलआइसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी.
धरना कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रेम कुमार धुरी, विजय श्रीवास्तव, विद्यापति प्रसाद, विजय कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद, उदय शंकर उपाध्याय, नीतू देवी, करुणा कुमारी, पारसनाथ पांडेय, कृष्ण ठाकुर, कुमार अनिता सिन्हा, विभा कुमारी, विजय सिंह, सुनील कुमार, मो इमत्याज वारसी, रामाशंकर सिंह सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें