19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरारी प्रखंड कार्यालय में किसानों ने की तालाबंदी

पीरो : धान क्रयकेंद्र को चालू करने, धान खरीद में मनमानी कर रहे कर्मचारियों को निलंबित करने एवं दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने, राज्य खाद्य निगम द्वारा किसानों के धान की खरीद शुरू किये जाने तथा डीजल अनुदान का वितरण कराने समेत छह सूत्री मांगों को ले मंगलवार को जनाधिकार मंच के बैनर तले सैकड़ों […]

पीरो : धान क्रयकेंद्र को चालू करने, धान खरीद में मनमानी कर रहे कर्मचारियों को निलंबित करने एवं दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने, राज्य खाद्य निगम द्वारा किसानों के धान की खरीद शुरू किये जाने तथा डीजल अनुदान का वितरण कराने समेत छह सूत्री मांगों को ले मंगलवार को जनाधिकार मंच के बैनर तले सैकड़ों किसानों व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने तरारी प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय में तालाबंदी कर दिया़ इस दौरान आक्रोशित लोगों ने लगभग दो घंटे तक सीओ शशिभूषण को बंधक भी बनाये रखा़
आक्रोशित लोगों का कहना है कि धान की खरीद में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा खुलेआम मनमानी की गयी है़ इस कारण क्षेत्र के किसान मजबूरन बिचौलियों के हाथों अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं नेताओं ने कहा कि पैक्स में भी जम कर मनमानी की गयी है़
सरकार द्वारा किसानों को धान के बोरों का मूल्य दिये जाने के निर्णय के बावजूद पैक्स द्वारा किसानों को बोरा का मूल्य नहीं दिया गया है़ आक्रोशित लोगों ने सभी मामलों की जांच कराने की मांग प्रमुखता से उठायी़ तालाबंदी और सीओ को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ मनोज कुमार और डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर तालाबंदी समाप्त कराया़ एसडीओ ने कहा कि 24 घंटे के अंदर उनकी मांगों पर समुचित कार्रवाई की जायेगी़
इधर एसडीओ के आश्वासन पर अपना आंदोलन स्थगित करते हुए शेषनाथ सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, चंद्रभूषण कुमार, धमेंद्र कुमार और मदन मोहन पांडेय आदि ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर उनकी मांगों पर समुचित कार्रवाई नहीं होती, तो वे लोग दुबारा तालाबंदी कर वृहद आंदोलन शुरू करेंग़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें